Mulank 2 Jyotish 12 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

आज का दिन अंक 2 के लिए बड़ी उपलब्धियों को पाने और मान सम्मान बनाए रखने में सहयोगी. नजदीकी वातावरण में मिठास रहेगी. कामकाज का स्तर सुधार पर बना रहेगा. विशेष व्यक्ति से भेंट होगी. सोच विचारकर निर्णय लेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे.

Advertisement
Radix 2 Radix 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 2
12 मार्च 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 2 के लिए बड़ी उपलब्धियों को पाने और मान सम्मान बनाए रखने में सहयोगी. नजदीकी वातावरण में मिठास रहेगी. कामकाज का स्तर सुधार पर बना रहेगा. विशेष व्यक्ति से भेंट होगी.  सोच विचारकर निर्णय लेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. सफलता की ओर बढ़ेंगे. रिश्तों संबंधों में सहजता बनी रहेगी. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति सबसे विनम्र व शालीन व्यवहार बनाए रखते हैं. अन्य की खूबियों को बढाने में सहयोगी होते हैं. सभी के हितलाभ पर अधिक ध्यान देते हैं. संवेदनशील होते हैं. इन्हें आज प्रयास बढ़ाना है. रुटीन बेहतर रखेंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. कार्यक्षेत्र में ज्यादा समय देंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में इच्छित परिणाम बने रहेंगे. कार्यविस्तार की योजनाएं गति लेंगी. कारोबार में फोकस बढ़ाएंगे. अप्रत्याशित लाभ संभव है. नियमों का सम्मान करेंगे. अनुभवियों व जिम्मेदारों की सीख सलाह रखेंगे. सामंजस्यता बढ़ेगी. अनुशासन अपनाएंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. सरलता बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- खुशियों को साझा करेंगे. परिवारिक आयोजनों में उत्साह दिखाएंगे. शुभ सूचना संभव है. बंधुजनों से संबंध सुधरेंगे. मेलजोल में बेहतर होंगे. विश्वास बल पाएगा. अतिथी का सम्मान रखेंगे. रिश्तों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. अपनों का ख्याल रखेंगे. मित्रों का साथ रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवन आनमंदमय बना रहेगा. मेहमान आएंगे. धैर्य से आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आत्मसम्मान रखेंगे. निरंतरता बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल संवरेंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8 9  

फेवरेट कलर्स- लाइट पिंक

एलर्ट्स- निर्णय लेने में जल्दबाजी न दिखाएं. स्वनियंत्रण बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement