Mulank 2 Jyotish 12 July 2025 Numerology Prediction: मूलांक 2 वालों का मनोबल बना रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 2 Jyotish 12 July 2025 Numerology Prediction: साझेदारी बढ़ाने का प्रयास रखेंगे. जोखिम के कार्यों से बचेंगे. आज इन्हें कामकाज में फोकस बढ़ाना है. सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. करियर व्यापार अपेक्षा से अच्छा रहेगा. सगे संबंधियों से भेंट होगी. परिवार में हर्ष आनंद बना रहेगा.

Advertisement
मूलांक मूलांक

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

नंबर 2
12 जुलाई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. अंक 2 के लिए आज का दिन शुभता का संचारक है. निजी मामलों में सक्रियता बनाए रहें. रिश्तों में बड़प्पन बढ़ाएंगे. परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करेंगे. कार्यक्षेत्र में प्रभाव छोड़ने में सफल होंगे. मित्रों और करीबियों की मदद बनी रहेगी. कामकाजी यात्रा संभव है. मित्रों से मदद मिलेगी. सूझबूझ से आगे बढ़ें. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति चंचल और स्नेहपूर्ण व्यवहार करने वाले होते है. मानसिक मामलों में संवेदनशील होते हैं. आज इन्हें कामकाज में फोकस बढ़ाना है. सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. करियर व्यापार अपेक्षा से अच्छा रहेगा. सगे संबंधियों से भेंट होगी. परिवार में हर्ष आनंद बना रहेगा. 

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में सहजता व सहकार बनाए रखें. उत्साह से कार्य करें. वातावरण की अनुकूलता का लाभ उठाएं. साझेदारी बढ़ाने का प्रयास रखेंगे. जोखिम के कार्यों से बचेंगे. पेशेवर 
अपेक्षाओं खरे उतरेंगे. तात्कालिक लक्ष्य बनाएंगे. फोकस रखेंगे. नीति नियम और निरंतरता बढ़ाएंगे. समकक्षों की सुनें. 

पर्सनल लाइफ- निजी मामलों में उत्साह बना रहेगा. घर परिवार में इच्छित स्थितियां बनी रहेंगी. रिश्तों में प्रेम स्नेह बनाए रखेंगे. सभी से सामंजस्य बढ़ाएंगे. प्रियजनों के संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. निजी विषयों में बड़प्पन दिखाएं. रिश्तों में संतुलन बनाए रखें. भेंटवार्ता में लापरवाही से बचें. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तिगत मामलों में सहज रहेंगे. नियमित स्वास्थ्य जांच बनाए रखेंगे. अपनों बातों की अनदेखी न करें. व्यवहार में स्पष्ट रहें. सूझबूझ से प्रतिक्रिया दें. 

फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 7 8

फेवरेट कलर- वाटर ब्लू

Advertisement

एलर्ट्स- नकारात्मकता का त्याग करें. आपसी विश्वास बढ़ाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement