नंबर 2
10 मई 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 6 है. अंक 2 के लिए आज का दिन शुभप्रभावकारी है. लाभ का प्रतिशत अपेक्षित बना रहेगा. मित्रगण मददगार होंगे. उमंग उत्साह बनाए रखेंगे. व्यक्तित्व पर ध्यान देंगे. लापरवाही से बचेंगे. घर में सकात्मकता रहेगी. रिश्तों में सहज रहेंगे. सकारात्मकता बढ़ेगी. सुविधा संसाधनों पर ध्यान देंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्तियों का मन बड़प्पन से भरा होता है. रिश्ते बनाए रखने में आगे रहते हैं. स्वजनों के साथ समय बिताते हैं. आज इन्हें विविध मामलो में अनुकूलन बढ़ाना है. कार्यगति तेज रहेगी. पेशेवरता पर बल देंगे. कामकाजी प्रयासों में सुधार होगा. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. प्रदर्शन पर फोकस रहेगा.
मनी मुद्रा- करियर कारोबार में महत्वपूर्ण जनों से भेंट संभव है. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. विभिन्न प्रयासों में तेजी लाएंगे. लाभवृदिध और कार्यविस्तार में सहज रहेंगे. नौकरीपेशा उचित जगह बनाएंगे. व्यवसायिक संबंध संवरेंगे. शुभता का संचार रहेगा.
पर्सनल लाइफ- अपनों को क्षमा करने में आगे रहेंगे. व्यक्तिगत संवाद में विश्वास बढ़ेगा. परिजनों के साथ सुख साझा करेंगे. प्रियजनों संग समय बिताएंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. मित्रों का समर्थन रहेगा. रिश्ते संवार लेंगे. अतिथि का सत्कार रखेंगे. संबंधों में भरोसा बढ़ेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- परिवार में शुभता रहेगी. सभी प्रसन्न रहेंगे. व्यक्तित्व बेहतर रहेगा. चर्चा संवाद में प्रभावी बने रहेंगे. परस्पर भरोसा रखेंगे. उत्साह मनोबल उूंचा रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 6 8
फेवरेट कलर- एक्वा कलर
एलर्ट्स- बड़ी सोच बनाए रखें. प्रयास अधूरे न रखें. स्पष्टता पर बल दें.
अरुणेश कुमार शर्मा