Mulank 2 Jyotish 06 March 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 06 March 2024 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन शुभ प्रभावकारी है. महत्वपूर्ण मामलों में पहल पराक्रम बनाए रहेंगे. करियर कारोबार में उत्साह दिखाएंगे. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. तेजगति से आगे बढे़ंगे. करीबियों के सहयोग से लक्ष्य साधेंगे. आवश्यक कार्य समय पर पूरे होंगे.

Advertisement
आज का मूलांक 2 आज का मूलांक 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 2
6 मार्च 2024 का मूलांक 6 और भाग्यांक 8 है. अंक 2 के लिए आज का दिन शुभ प्रभावकारी है. महत्वपूर्ण मामलों में पहल पराक्रम बनाए रहेंगे. करियर कारोबार में उत्साह दिखाएंगे. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. तेजगति से आगे बढे़ंगे. करीबियों के सहयोग से लक्ष्य साधेंगे. आवश्यक कार्य समय पर पूरे होंगे. धूर्तां व ठगों से सतर्क रहेंगे. तैयारी पर बल देंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति सभी के लिए सहकार का भाव बनाए रखते हैं. सरल और संवेदनशील होते हैं. आज इन्हें मनोबल बढ़ाना है. कमतर बातों को नजरअंदाज करेंगे. पहल पराक्रम बढ़ेगा. धैर्य बनाए रखेंगे. सीख सलाह पर जोर रखेंगे. आस्था विश्वास बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- समकक्षों से बनाकर रखेंगे. प्रबंधन व संतुलन बढ़ाएंगे. मित्रों का सहयोग पाएंगे. पेशेवरों से तालमेल रहेगा. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. नवीन प्रयासों में सूझबूझ बनाए रखेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. कामकाज अपेक्षानुरूप बना रहेगा. अनुभवियों का साथ बनाए रखें. रुटीन संवारेंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के विषयों में विनम्रता बनाए रहेंगे. रिश्तों में रुचि रहेगी. प्रेम में सरलता सहजता बढ़ेगी. परिजनों का साथ विश्वास पाएंगे. भावनात्मक के मामलों में अतिउत्साह से बचेंगे. मन की बात कहेंगे. अवसर को भुनाएंगे. संबंधों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. फोकस बनाए रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- निजी प्रयास बेहतर होंगे. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. मान सम्मान का भाव रखेंगे. व्यवस्था में सुधार बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. .

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 7 8  

फेवरेट कलर- एक्वा ब्लू

एलर्ट्स- शारीरिक गतिविधि बढ़ाएं. सकारात्मक रहें. तार्किकता पर बल दें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement