नंबर 1
28 अप्रैल 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. अंक 1 के लिए आज का दिन सकारात्मकता को बढ़ाए रखने वाला है. प्रभाव में वृद्धि बनी रहेगी. पेशेवर स्थिति में मजबूती रहेगी. अतिविश्वास में नहीं आएंगे. संपर्क संवाद से उचित जगह बनाए रहेंगे. मित्रों व सहकर्मियों का साथ उत्साहित रखेगा. सोचा समझा जोखिम उठाने का भाव बना रहेगा. सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. चहुंओर इच्छित सफलता के योग हैं. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति उच्च स्तर के प्रयासों को बनाए रखते हैं. लोगों का भरोसा जीतते हैं. प्रभावशाली मित्र और संरक्षक होते हैं. आज इन्हें अवसर भुनाने पर जोर देना है. रिश्तों को संवारेंगे. मित्रवर्ग सहयोगी रहेगा. बड़प्पन बढे़गा.
मनी मुद्रा- कामकाजी प्रदर्शन में आकर्षण बना रहेगा. व्यावसायिक मामलों में इच्छित सफलता पाएंगे. नीति नियम में भरोसा रहेगा. योजनाओं को गति देंगे. चर्चा संवाद पर जोर रहेगा. जिम्मेदारों से सानिध्य बनाए रखेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे. कार्यव्यवस्था में सहज रहेंगे. हितलाभ बना रहेगा. प्रतिस्पर्धा में तैयारी बढ़ाएंगे.
पर्सनल लाइफ- घरेलू मामलों में सुधार आएगा. प्रेम स्नेह बनाए रखेंगे. प्रियजनों एवं मित्रों का साथ पाएंगे. घर परिवार की मदद मिलेगी. अपनों को सहयोग देंगे. परिजनों की भावनाओं का आदर करेंगे. इच्छाओं का सम्मान करेंगे. सजगता बनाए रहेंगे. विनम्रता रखेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनशैली आकर्षक रहेगी. कार्ययोजनाएं गति लेंगी. उत्साह से कार्य करेंगे. साज संवार बढाएंगे. विविध विषयों में गति लाएंगे. मनोबल बढ़ेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 7
फेवरेट कलर- डीप पिंक
एलर्ट्स- बड़बोलेपन व पूर्वाग्रह में न आएं. अफवाहों से बचें. सहकार बढ़ाएं.
अरुणेश कुमार शर्मा