नंबर 1- अंक 1 वाले वर्तमान में जीने वाले लोग होते हैं. व्हाइट कॉलर लोगों में इनकी संख्या ज्यादा होती है. नौकरी से ज्यादा स्वयं के प्रयास में भरोसा करते हैं. जॉब में स्वतंत्र प्रभार इनकी अधिक रुचि रहती है. 25 जुलाई 2022 का मूलांक 7 और भाग्यांक 2 है. आज का दिन अंक 1 से संचालित लोगों के लिए सकारात्मक परिणामों को बढ़ाने वाला है. पूर्व मित्रों परिचितों से भेंट होगी. स्मरणशक्ति अच्छी रहेगी. कामकाज में अप्रत्याशित लाभ के संकेत हैं. ऐसे लोग सहायक होंगे जिनसे उम्मीद नहीं होगी. साख प्रसिद्धि बने रहेंगे. व्यापार में संतुलन बनाए रखेंगे. इनसे किसी भी बात पर सहमति लेना कठिन होगा. अनोखे ढंग से कार्य करने का भाव बढ़ेगा.
मनी मुद्रा- प्रभावशाली और सक्रिय बने रहेंगे. संरक्षण का भाव रखेंगे. कार्य व्यापार में काम से काम रखें. दूसरों के मामलों में दखलंदाजी से बचें. रासायनिक क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे. मजबूती से बात रखेंगे. सक्रियता और सजगता बढ़ाऐंगे. रहन सहन भव्य रहेगा.
पर्सनल लाइफ- मेहमानों का आगमन बना रहेगा. प्रियजनों के साथ मनोरंजक समय बिताएंगे. घरेलु विषयों में पॉजीटिव बने रहेंगे. महत्वपूर्ण बात कह पाएंगे. चर्चा सफल रहेगी. साथी सहयोगी रहेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वास्थ्य मनोबल ऊंचा रहेगा. उर्जा उत्साह बनाए रहेंगे. जीवनशैली उम्मीद के अनुरूप रहेगी. मनोबल बढ़ेगा. अनुशासन रखेंगे. भोजन रुटीन रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 2 4 7
फेवरेट कलर- रेड
एलर्ट्स- सुनी हुई बात पर तुरत प्रतिक्रिया न दें. नकारात्मक यादों से बचें. अति संवेदनशील न हों.
अरुणेश कुमार शर्मा