Mulank 1 Jyotish 22 October 2022 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा आज मूलांक 1 वालों का दिन

अंक 1 वालों के लिए आज श्रेयष्कर समय है. भाग्य के संयोग से प्रयासों में गति आएगी. नए अवसरों को भुनाएंगे. कार्य व्यापार में प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएंगे. लाभ और विस्तार के बेहतर योग बनेंगे. धर्मकार्यां से जुडें़गे. अंक 1 वाले व्यक्ति हर बात में श्रेष्ठ देने की कोशिश बनाए रखते हैं. विषय विशेष में दखल रखते हैं.

Advertisement
कैसा रहेगा मूलांक एक वालों का दिन कैसा रहेगा मूलांक एक वालों का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

नंबर 1
22 अक्टूबर 2022 का मूलांक 4 और भाग्यांक 2 है. अंक 1 वालों के लिए आज श्रेयष्कर समय है. भाग्य के संयोग से प्रयासों में गति आएगी. नए अवसरों को भुनाएंगे. कार्य व्यापार में प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएंगे. लाभ और विस्तार के बेहतर योग बनेंगे. धर्मकार्यां से जुडेंगे. अंक 1 वाले व्यक्ति हर बात में श्रेष्ठ देने की कोशिश बनाए रखते हैं. विषय विशेष में दखल रखते हैं. आज इन्हें कार्यक्षेत्र में रुचि बनाए रखना चाहिए. सभी का साथ समर्थन पाएंगे. आत्मविश्वास उूंचा रहेगा. अधिकारियों से बनाकर चलेंगे. विनम्रता और विवेक बढ़ा हुआ रहेगा. व्यक्तिगत संबंध बल पाएंगे. संपर्क का लाभ उठाएंगे. अनुकूलता बढ़ेगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- जिम्मेदारों से भेंट होगी. वाणिज्यिक गतिविधियो ंमें सक्रियता बनाए रखेंगे. पेशेवर सीख सलाह पर अमल बढ़ाएंगे. मेहनत से परिणाम प्राप्त होंगा. पेशेवरों से जुड़ाव रखेंगे. कामकाजी संबंध साधेंगे. प्रबंधन बल पाएगा. करियर व्यापार उछाल पर रहेगा. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. बड़ा सोचें.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे. सहनशीलता बढ़ेगी. विनम्रता से सबको प्रभावित करेंगे. प्रेम स्नेह बढ़ेगा. रिश्तों को अपनाएंगे. अपनों का साथ समर्थन रहेगा. समकक्ष सहयोग रखेंगे. शुभता का संचार रहेगा. विनय विवेक बनाए रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- तेजी दिखाएंगे. पारिवारिक वातावरण मधुर रखेंगे. सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे. उत्साह बना रहेगा. प्रयास बढ़ेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. नियमों का पालन रखेंगे. स्वास्थ्य संवरेगा.

फेवरेट नंबर-  1 2 4 7  

फेवरेट कलर- यलो

एलर्ट्स- बहस से बचें. साथियों की सुनें. जल्दबाजी न दिखाएं. मिलनसार रहें. सहयोग बढ़ाएं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement