नंबर 1
22 मार्च 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 7. आज का दिन अंक 1 के लिए सभी के हितों को बनाए रखने और परंपराओं पालन करने वाला है. करियर कारोबार में लक्ष्यों को साधेंगे. आत्मविश्वास बना रहेगा. परिजन मददगार होंगे. जरूरी चर्चा संवाद आगे बढ़ा पाएंगे. चतुराई से आगे बढ़ते रहेंगे. निजी जीवन संवार पाएगा. विनम्रता और सामजस्य रखें. सूर्य के अंक 1 के व्यक्तियों में बड़प्पन खूब होता है. स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं. प्रशंसस प्रियता में चाटुकारो से घिरे रहते हैं. आज इन्हें तेजी बढ़ाना है. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. टीम भावना से आगे बढ़ेंगे. सहकारिता पर जोर रखेंगे.
मनी मुद्रा- करियर व्यापार में साहस पराक्रम बढ़ाएंगे. योजनाएं बेहतर बनी रहेंगी. लक्ष्य साधेंगे. आर्थिक लाभ का ध्यान रखेंगे. कार्यव्यवस्था पर नियंत्रण रखेंगे. कामकाज में शुभता सहजता रहेगी. लाभ एवं विस्तार पर जोर बढ़ाएंगे. वाणिज्यिक अवसरों को भुनाएंगे. बड़ों का सानिध्य रखेंगे. पहल करने में सहजता रहेगी.
पर्सनल लाइफ- रिश्तों पर नियंत्रण बना रहेगा. मित्र सहयोगी रहेंगे. अपनों संग समय बिताएंगे. प्रेम संबंध बेहतर बने रहेंगे. निजी मामलों में सुधार आएगा. भेंटवार्ता में सफलता पाएगे. फोकस रहेगा. प्रियजनों से भेंट होगी. बड़ों का सम्मान रखेंगे. भावनात्मक रुप से प्रभावशील बने रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवहार संवार पाएगा. शैली आकर्षक रहेगी. संबंधों में सहजता रखेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. करीबी प्रसन्न होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 7
फेवरेट कलर- गहरा भूरा
एलर्ट्स- धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें. गलतियां क्षमा करें. सीख सलाह अपनाएं.
अरुणेश कुमार शर्मा