Mulank 1 Jyotish 13 april 2025 Numerology Prediction: मूलांक 1 वाले लोभ प्रलोभन में न आएं, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 1, 13 april 2025: 1 मूलांक वालों के लिए आज का दिन शुभत्व का संचार बनाए रखने वाला है. करियर कारोबार में रुटीन बनाए रखेंगे. सूझबूझ और तैयारी के साथ आगे बढ़ने का प्रयास होगा.

Advertisement
मूलांक मूलांक

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 1
13 अप्रैल 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 8 है. अंक 1 के लिए आज का दिन शुभत्व का संचार बनाए रखने वाला है. करियर कारोबार में रुटीन बनाए रखेंगे. सूझबूझ और तैयारी के साथ आगे बढ़ने का प्रयास होगा. सुनिश्चित योजना के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रहेंगे. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक वाणिज्यिक मामलों में धैर्य दिखाएंगे. व्यक्तिगत संबंधों में उत्साह से काम लेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति साधारण घटनाओं से प्रभावित नहीं होते हैं. नियमितता व निरंतरता में विश्वास रखते हैं. उच्च स्तरीय प्रबंधन में माहिर होते हैं. आज इन्हें अनुभव का लाभ उठाना है. मित्रों पर भरोसा रखना हैं. सीख सलाह का लाभ उठाएं. भेंट से पूर्व समय लें.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में मिश्रित स्थिति रहेगी. अनावश्यक प्रलोभनों व प्रयोगों से बचेंगे. सफलता का प्रतिशत अपेक्षित बना रहेगा. सत्ता से करीबी रहेगी. प्रबंधन में सुधार लाएंगे. समक्षकों का सहयोग रहेगा. पेशेवरता बनाए रखेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. दीर्घकालिक गतिविधियों पर ध्यान देंगे. मितभाषी रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- अपनों से संवाद में विनम्रता बनाए रहेंगे. परस्पर विश्वास से आगे बढ़ेंगे. स्वजन प्रभावित होंगे. आसपास का वातावरण सुखद रहेगा. प्रेम पक्ष संवार पाएगा. परिजनों का सहयोग रहेगा. खुशियों में शामिल होंगे. संबंधों में सकारात्मकता रहेगी. मन के मामले संवरेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनशैली सहज होगी. रहन सहन से सभी आकर्षित रहेंगे. विविध प्रयास संवारेंगे. व्यवस्था मजबूत होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 4 5 7

फेवरेट कलर- डीप पिंक

एलर्ट्स- चर्चा संवाद पर ध्यान बढ़ाएं. लोभ प्रलोभन में न आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement