नंबर 1
10 अप्रैल 2024 का मूलांक 1 और भाग्यांक 4 है. अंक 1 के लिए आज का दिन श्रेष्ठतर कार्यां को गति देने वाला है. उमंग उत्साह से आगे बढ़ते रहेंगे. विविध प्रयासों में गति आएगी. पेशेवरता बनाए रहेंगे. अनुशासन अनुपालन पर जोर रहेगा. उल्लेखनीय परिणामों से उत्साहित रहेंगे. अनुभवियों की सीख सलाह का सम्मान करेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्तियों में हर मदद को आए जन का सहयोग करने का भाव होता है. कामकाज में संपूर्ण उूर्जा देने का प्रयास करते हैं. इन्हें आज सभी क्षेत्रों में तेजी दिखानी है. वातावरण अनुकूल रहेगा. तर्कशीलता पर बल देंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. सहजता बनाए रहेंगे. मान सम्मान बढ़ेगा.
मनी मुद्रा- लाभ विस्तार पर जोर रखेंगे. उद्योग व्यापार के कार्य बनेंगे. अवसरों पर ध्यान देंगे. प्रबंधकीय प्रयास अपेक्षा से बेहतर रहेगा. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. भ्रम बहकावे में नहीं आएंगे. कमतर लोगों से दूरी रखेंगे. सफलता प्रतिशत संवार पर रहेगा. संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. अफवाहों पर भरोसा नहीं करेंगे.
पर्सनल लाइफ- प्रियजनों से हृदय की बात कहेंग. रिश्तों में समता और संतुलन बढ़ाएंगे. बात मजबूती से कहेंगे. जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. प्रेम पक्ष सुखद रहेगा. संबंधों में प्रभावी परिणाम बनेंगे. निजी विषयों में में धैर्य दिखाएंगे. स्वजनों का ख्याल रखेंगे. मित्रता मजबूत होगी.
हेल्थ ऐंड लिविंग- सामंजस्यता और सहकार बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में सुख रहेगा. उत्साह मनोबल रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 4 5 7
फेवरेट कलर- पिस्ता समान
एलर्ट्स- स्पष्टता बनाए रहें. रुटीन संवारें. जिद व दिखावे में न आएं.
अरुणेश कुमार शर्मा