Mulank 1 Jyotish 1 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 1 वाले कार्यगति सहज बनाए रखेंगे, पेशेवर कार्यों में प्रभावशाली रहेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 1, 1 may 2025: 1 मूलांक वालों के लिए आज का दिन शुभकर है. लाभ प्रतिशत औसत से अच्छा रहेगा. पेशेवर प्रभाव बनाए रहेंगे. घर परिवार के लोगों के लिए प्रयासशील बने रहेंगे. आत्मविश्वास से कार्य करेंगे. अन्य की बातों में न आएं. करियर कारोबार के मामलों में जोखिम नहीं लें. अनजान लोंगों से दूरी बनाए रखें. निजी पक्ष अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 1 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 1 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मूलांक 1: जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है.

नंबर 1- 1 मई 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 1 के लिए शुभकर है. लाभ प्रतिशत औसत से अच्छा रहेगा. पेशेवर प्रभाव बनाए रहेंगे. घर परिवार के लोगों के लिए प्रयासशील बने रहेंगे. आत्मविश्वास से कार्य करेंगे. अन्य की बातों में न आएं. करियर कारोबार के मामलों में जोखिम नहीं लें. अनजान लोंगों से दूरी बनाए रखें. निजी पक्ष अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति सत्ता प्रबंधन और व्यवस्था को बल देते हैं. जबावदेही बनाए रखते हैं. आज इन्हें कामकाज पर फोकस बनाए रखना है. सक्रियता बनाए रखेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. चर्चा में धैर्य रखेंगे. मित्रों को समय देंगे. मिलनसारिता बढ़ाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सहयोगी मददगार होंगे. पद प्रतिष्ठा पूर्ववत् बनी रहेगी. कार्यगति सहज बनाए रखेंगे. पेशेवर कार्यों में प्रभावशाली रहेंगे. विविध परिणामों से प्रभावित नहीं होंगे. समक्षकों का साथ रहेगा. अवसरों को भुनाने की कोशिश होगी. संबंधों पर जोर रखेंगे. नए लोगों पर भरोसा न करें.

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में भावनात्मक पक्ष बल पाएगा. मित्रगण परस्पर विश्वास बढ़ाएंगे. रिश्तों पर जोर देंगे. उत्साह और विश्वास बनाए रखेंगे. सहज सरल बने रहें. मन की बात कहने में निसंकोच रहेंगे. अवसर का इंतजार करेंगे. सभी की इच्छा का ख्याल रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जिद से बचेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. जीवनस्तर संवार पाएगा. घरेलु विषयों पर नियंत्रण रखेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. जांच बनाए रखें.

फेवरेट नंबर- 1 3 7 9

फेवरेट कलर- ऐप्पल रेड

एलर्ट्स- व्यर्थ मामलों में दखल न दें. क्रोध में न आएं. आत्मनियंत्रण रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement