Mulank 1 Jyotish 09 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 09 June 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन शुभ प्रभाव का है. समकक्षों का साथ बना रहेगा. सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा. उचित प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. बड़ी सोच से काम लेंगे. कार्य व्यापार में सहज परिणाम बनेंगे. बड़ों की आज्ञा का पालन बनाए रखेंगे. दिखावे और अहंकार में न आएं.

Advertisement
मूलांक 1 मूलांक 1

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 1
9 जून 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 6 है. अंक 1 के लिए आज का दिन शुभ प्रभाव का है. समकक्षों का साथ बना रहेगा. सफलता का प्रतिशत बेहतर रहेगा. उचित प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. बड़ी सोच से काम लेंगे. कार्य व्यापार में सहज परिणाम बनेंगे. बड़ों की आज्ञा का पालन बनाए रखेंगे. दिखावे और अहंकार में न आएं. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति को अपने मार्ग अथवा लक्ष्य से हटाना दुष्कर होता है. नियमितता निरंतरता और अनुशासन बनाए रखते हैं. आज इन्हें कार्य व्यापार में धैर्य दिखाना है. रिश्तों में सूझबूझ बढ़ाएंगे. लेनदेन जल्दबाजी से बचेंगे. करीबियों से बनाकर चलेंगे. चर्चा संवाद बढ़ाएंगे. धर्मपालन रखेंगे. अपनों का सहयोग बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में अपेक्षित स्थिति बनाए रखेंगे. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. नियमों का अनुसरण बनाए रखेंगे. सीख सलाह पर अमल बढ़ाएंगे. नवीन परिस्थितियों में बेहतर कर दिखाएंगे. सहज सावधानी रखेंगे. कार्य प्रबंधन पर संवार पर रहेगा. कार्यक्षमता संवारेंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक विषयों में उत्साह दिखाएंगे. परस्पर विश्वास बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. रिश्तों में सुधार रहेगा. संबंधों में सरलता बढ़ाएं. व्यक्तिगत विषय प्रभावशाली रहेंगे. मित्र वर्ग सहयोगी होगा. मित्र अपेक्षा के अनुरूप रहेंगे. अपनों का साथ मिलेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- परिवार में सामंजस्य रहेगा. विश्वसनीयता बढ़त पर रहेगी. रहन सहन सुधरेगा. गरिमा गोपनीयता पर बल देंगे. मनोबल बनाए रखें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 9

फेवरेट कलर्स- गहरा गुलाबी

एलर्ट्स- रुटीन संवारें. व्यर्थ वार्तालाप से बचें. अन्य पर जल्द भरोसा न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement