Mulank 1 Jyotish 09 January 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

आज का दिन अंक 1 के लिए भाग्य की चाल को मजबूत बनाने वाला है. लाभ और प्रभाव बनाए रखेंगे. परिवार में सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
mulank 1 mulank 1

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 1
9 जनवरी 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 1 के लिए भाग्य की चाल को मजबूत बनाने वाला है. लाभ और प्रभाव बनाए रखेंगे. परिवार में सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. सजगता सक्रियता से काम लेंगे. अपेक्षित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सफलता प्रतिशत औसत से अच्छा रहेगा. करियर कारोबार में अनुकूलता रहेगी. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति समस्याओं को हल करने में जुटे रहते हैं. सबके हितों के संरक्षण में आगे होते हैं. लोगों का भरोसा जीतते हैं. जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते हैं. आज इन्हें संवाद संपर्क बढ़ाने पर जोर देना है. व्यवहार में बड़प्पन व सामंजस्यता रखें. संरक्षण का भाव बढ़ाएं.. मित्रों समकक्षों का सहयोग रहेगा.
मनी मुद्रा- कारोबारी व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. रुटीन व सूझबूझ से काम लेंगे. प्रयोगधर्मिता में सतर्कता बढ़ाएंगे. कार्यक्षेत्र में प्रभावशाली रहेंगे. संरक्षण समर्थन का भाव रखेंगे. कामकाजी गतिविधियां नियंत्रित रहेंगी. वातावरण संवारेंगे. अति उत्साह में न आएं. सीख सलाह बनाए रखेंगे. लाभ विस्तार में रुचि रखेंगे.
पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में शुभता बनी रहेगी. रिश्ते बेहतर रहेंगे. निजी चर्चाएं पक्ष में बनेंगी. मित्रगण सहयोगी रहेंगे. संपर्क संवाद प्रभावी बना रहेगा. मेहमानों का स्वागत सत्कार रखें. स्वजनों संग समय बिताएंगे. मन प्रसन्न रहेगा. प्रियजन समय देंगे. निजता पर जोर बना रहेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- सहयोग सहकार बनाए रहेंगे. साथ विश्वास मिलेगा. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. संवेदनशीलता रखेंगे. खानपान व स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल बढ़ेगा.
 फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 7 9
फेवरेट कलर- गेरुआ
एलर्ट्स- अफवाहों को अनदेखा करें. विवेक बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement