Mulank 1 Jyotish 07 April 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

विभिन्न सफलताएं प्राप्त होंगी. लोग प्रभाव में बने रहेंगे. कामकाज बेहतर होगा. व्यवस्था मजबूत बनाए रखेंगे. लाभ पर फोकस बढ़ेगा. विभिन्न क्षेत्रों में कामकाज उत्तम रहेगा. लाभ एवं पर ध्यान देंगे. बड़ी सोच बनाए रखें. उल्लेखनीय परिणाम बनेंगे.

Advertisement
मूलांक मूलांक

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 1
7 अप्रैल 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 2 है. अंक 1 के लिए आज का दिन सकारात्मक फलदायक है. जिम्मेदारों और अनुभवियों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. आवश्यक मामलों में गति आएगी. उत्साहित बने रहेंगे. मित्र व बंधुओं का साथ सहयोग पाएंगे. विविध क्षेत्रों में बेहतर रहेंगे. बड़े प्रयासों को गति देंगे. नवीन विषयों पर अमल बढ़ाएंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्तियों की सूझबूझ और सामान्य जानकारी बेहतर होती है. आत्ममूल्यांकन करने में आगे होते हैं. कदम आगे लेने में संकोच नहीं करते हैं. आज इन्हे निसंकोच आगे बढ़ना है. जीत का भाव बना रहेगा. अपने सहयोगी होंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. सुख सुविधाएं बढ़त पाएंगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- कारोबारी प्रदर्शन बढ़त पर रहेगा. विभिन्न सफलताएं प्राप्त होंगी. लोग प्रभाव में बने रहेंगे. कामकाज बेहतर होगा. व्यवस्था मजबूत बनाए रखेंगे. लाभ पर फोकस बढ़ेगा. विभिन्न क्षेत्रों में कामकाज उत्तम रहेगा. लाभ एवं पर ध्यान देंगे. बड़ी सोच बनाए रखें. उल्लेखनीय परिणाम बनेंगे.

पर्सनल लाइफ- परिवार में सुख का वातावरण रहेगा. रिश्तों में सहजता रहेगी. संबंधों में स्पष्टता रखेंगे. भेंटवार्ता पर जोर देंगे. मन के मामलों में पहल की सोच रहेगी. सुखद समय बिताएंगे.  मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे. भावनात्मक विषयों में उत्साह रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- संसाधनों में वृदिध होगी. सेहत सुधार पर रहेगी. सीख सलाह रखेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे.

फेवरेट नंबर-  1, 2, 3, 4, 5, 7  

फेवरेट कलर्स- गहरा गुलाबी

एलर्ट्स- सहजता बढाएं. सावधानी रखें. तथ्यों पर ध्यान दें. स्पष्ट रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement