Mulank 8 Jyotish 13 January 2022: मूलांक 8 वाले जोखिम के काम करने से बचें, ऐसा रहेगा आपका दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 13 January 2022: अपनों का साथ समर्थन पाएंगे. व्यापार संवार पर रहेगा. अंक 8 वालों में दुनिया को देखने की समझ गहरी और निराली होती है. आज इन्हें सूझबूझ दिखाना है. सक्रियता और साहस से आगे बढ़ना है. आवश्यक कार्यां पर ध्यान देना है. जीवन में सुख सौख्य रहेगा. विनम्रता से काम लकेंगे. अपनों की सलाह सुनें.

Advertisement
Numerology Prediction Mulank Number 8, 13 January 2022: Numerology Prediction Mulank Number 8, 13 January 2022:

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:16 AM IST

नंबर 8

13 जनवरी 2023 का मूलांक 4 और भाग्यांक 3 है. अंक 8 वालों के लिए सुखद और हितकर दिन है. सभी से संबंध संवरेंगे. पारिवारिक मामले मधुर रहेंगे. कामकाम में सजगता बढ़ाएंगे. पहल करने का भाव रहेगा. समकक्ष सहयोग रखेंगे. बात रखने में सहजता रखेंगे. पेशेवरों से बनाकर चलेंगे. लाभ का प्रतिशत बेहतर रहेगा. अपनों का साथ समर्थन पाएंगे. व्यापार संवार पर रहेगा. अंक 8 वालों में दुनिया को देखने की समझ गहरी और निराली होती है. आज इन्हें सूझबूझ दिखाना है. सक्रियता और साहस से आगे बढ़ना है. आवश्यक कार्यां पर ध्यान देना है. जीवन में सुख सौख्य रहेगा. विनम्रता से काम लकेंगे. अपनों की सलाह सुनें.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभ का प्रतिशत बेहतर रहेगा. कार्य व्यापार संवार बना रहेगा. अधिकारी वर्ग का सहयोगी होगा. सानिध्य और समर्थन पाएंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. पेशेवर मामले सकारात्मक रहेंगे. अपेक्षा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. अनुभवी सहायक होंगे. जोखिम के कार्यां जल्दबाजी न करें.

पर्सनल लाइफ- रिश्तों में बेहतर बने रहेंगे. करीबियों इच्छाओं का ख्याल रखेंगे. सामंजस्यता पर बल देंगे. मित्र संबंधों में नवीन उूर्जा भरेंगे. प्रियजन से मन की बात कह सकते हैं. परिजन साथ बनाए रखेंगे. सभी की भावनाओं का आदर करें. मन के मामलों में सामंजस्य बढ़ेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- वातावरण अनुकूल और उत्साही बना रहेगा. व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रुटीन संवारेंगे. योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 8 8

फेवरेट कलर्स- नीला

एलर्ट्स- गरिमा गोपनीयता बनाए रखें. व्यवस्था पर जोर दें. संपर्क संवाद में सरलता रखें. सीख सलाह सुनें.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement