वाराणसी के पांडे घाट पर फ्रांस की रहने वाली शिव भक्त लिया ध्यान लगाए बैठी हैं. वह भगवान शिव और आध्यात्मिक प्रतीकों के मंडल बनाती हैं. लिया का मानना है कि कला और आस्था के संगम से वे और उनके आसपास के लोग शांति का अनुभव करेंगे. देखिए रिपोर्ट.