Yuti Drishti Yog 2026: नए साल 2026 की शुरुआत में बुध-शुक्र बनाएंगे युति दृष्टि योग, इन 4 राशियों को फूंक फूंक कर रखना होगा कदम

Yuti Drishti Yog 2026: नए साल 2026 के जनवरी महीने में बुध- शुक्र की युति से युति दृष्टि योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में यह योग बहुत ही अशुभ माना जाता है. साल की शुरुआत में इस योग के बनने से कई राशियों को आर्थिक, पारिवारिक और करियर से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
साल 2026 की शुरुआत में बुध शुक्र की युति से युति दृष्टि योग बनेगा (Photo: Getty Images) साल 2026 की शुरुआत में बुध शुक्र की युति से युति दृष्टि योग बनेगा (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

Yuti Drishti Yog 2026: ज्योतिष शास्त्र में बुध और शुक्र को शुभ प्रभाव देने वाले ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है, लेकिन हर स्थिति में इनका असर लाभकारी हो, ऐसा जरूरी नहीं होता. कई बार ग्रहों की विशेष चाल और आपसी संबंध के कारण इन्हीं शुभ ग्रहों से अशुभ परिणाम भी देखने को मिलते हैं. खासतौर पर साल 2026 के पहले महीने जनवरी में बुध-शुक्र की युति से बनने वाला युति दृष्टि योग कुछ राशियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. 

Advertisement

द्रिक पंचांग के मुताबिक, 29 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 3 बजकर 42 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध और वैभव के कारक शुक्र एक-दूसरे के साथ 0 डिग्री पर स्थित होंगे. बुद्धि, तर्क, व्यापार और गणना के कारक बुध तथा प्रेम, सौंदर्य, कला और धन के प्रतीक शुक्र की यह युति एक विशेष योग का निर्माण करेगी. इस योग का प्रभाव सभी पर समान नहीं रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2026 की शुरुआत में किन चार राशियों को इस युति दृष्टि योग के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. 

मेष

मेष राशि वालों के खर्च अचानक बढ़ सकते हैं. पैसों को लेकर गलत फैसले लेने की आशंका है. नौकरी में जल्दबाजी या गुस्से में दी गई प्रतिक्रिया नुकसान करा सकती है. व्यापार में पार्टनर से मतभेद हो सकते हैं. घर-परिवार में भी तनाव का माहौल बन सकता है, इसलिए शांत रहना जरूरी होगा. 

Advertisement

सिंह

सिंह राशि के जातकों का मन अस्थिर रह सकता है. रिश्तों में शक और गलतफहमी बढ़ने की संभावना है. ऑफिस में किसी की बातों पर आंख बंद कर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है. काम में मन न लगने से गलतियां हो सकती हैं, जिससे तनाव बढ़ेगा. 

धनु

धनु राशि वालों को करियर और धन को लेकर असमंजस बना रह सकता है. निवेश, उधार या किसी नई डील में नुकसान की आशंका है. रिश्तों में दिखावा बढ़ सकता है, लेकिन अंदरूनी संतुष्टि कम रहेगी. किसी भी बड़े फैसले से पहले सोच-विचार जरूरी है. 

मीन

मीन राशि वालों पर काम का दबाव बढ़ सकता है. ऑफिस में जिम्मेदारियां तो मिलेंगी, लेकिन मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद हो सकते हैं. लगातार तनाव के कारण थकान और नींद की समस्या भी हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement