Vastu Tips: घर की इस दिशा में न रखें जलता दीपक, वरना जीवनभर रहेगी पैसों की तंगी

Vastu Tips: हिंदू धर्म में दीपक जलाना शुभता का प्रतीक भी माना जाता है. मान्यता है कि घर में जलता दीपक अंधकार और नकारात्मकता को दूर कर, सकारात्मकता और समृद्धि का मार्ग खोलता है. वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने की दिशा और स्थान को लेकर खास नियम बताए गए हैं. यदि इन नियमों का पालन किया जाए, तो घर में सुख-शांति, सौभाग्य और लक्ष्मी का वास होता है.

Advertisement
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में कभी भी जलता हुआ दीपक नहीं रखना चाहिए. (Photo: Pixabay) वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में कभी भी जलता हुआ दीपक नहीं रखना चाहिए. (Photo: Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दीपक जलाना बेहद शुभ और सकारात्मक माना जाता है. मान्यता है कि दीपक जलाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह  होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. लेकिन, वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि दीपक जलाते समय उसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, वरना इसके विपरीत परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि जलते हुए दीपक को किस दिशा में नहीं रखना चाहिए.

Advertisement

दक्षिण दिशा में न रखें जलता दीपक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में कभी भी  जलाता दीपक नहीं रखना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है. इस दिशा में दीपक रखने से घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है, परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव और चिंता का सामना करना पड़ सकता है. माना जाता है कि इस दिशा में जलता दीया रखने से धन हानि और सुख-शांति का नाश भी होता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिशा में कोई भी शुभ कार्य या दीपक जलाना अशुभ फल देने वाला हो सकता है. यही कारण है कि वास्तु शास्त्र दक्षिण दिशा में दीपक जलाने से बचने की सलाह देता है.

किस दिशा में जलाएं दीपक?

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन, वैभव और खुशियां बनी रहें तो दीपक जलाने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना सबसे अच्छा माना गया है. उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में दीपक जलाने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती और परिवार पर धन कुबेर की कृपा बनी रहती है.

Advertisement

घर में दीपक रखने के वास्तु नियम

दीपक जलाते समय हमेशा शुद्ध घी या तिल का तेल इस्तेमाल करें. दीपक को घर के मंदिर या पूजा स्थल पर ही जलाना शुभ फल देता है. माना जाता है कि जलता हुआ दीपक कभी भी अकेला न छोड़ें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement