Plant Vastu: भूलकर भी ना करें शमी और केले के पेड़ से जुड़ी ये गलती, जान लें वास्तु से जुड़े ये खास नियम

Vastu Tips: घर में पेड़-पौधों के होने से सकारत्मकता बढ़ती है, ऐसा माना जाता है कि पेड़-पौधों में भगवान और देवी का वास होता है. खासतौर से शमी और केले के पेड़ को पूजनीय माना गया है. इसलिए केला और शमी का पेड़ लगाते समय वास्तु नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी बताया गया है.

Advertisement
केला और शमी का पौधा लगाते समय वास्तु नियमों का ध्यान रखना जरूरी (Pexels) केला और शमी का पौधा लगाते समय वास्तु नियमों का ध्यान रखना जरूरी (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. माना जाता है कि अगर घर में पेड़-पौधा लगाते समय सही दिशा का ध्यान रखा जाए तो सुख -शांति बढ़ती है, लेकिन अगर पौधे गलत दिशा में हो तो सुख-शांति के बजाय अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है. इसलिए पौधों को लगाते समय कभी भी वास्तु नियमों की अनदेखी नहीं करना चाहिए. विशेष रूप से शमी का पौधा और केले का पेड़ लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना गया है. 

Advertisement

इस दिशा में ना लगाए शमी का पौधा

शमी का पौधा धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है. यह शनि देव का प्रिय पौधा है. इसकी पूजा करने से जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा और नियमों के साथ शमी का पौधा लगाने से घर में धन, सौभाग्य और जीवन में स्थिरता आती है.

शमी के पौधे को कभी भी घर के भीतर या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. वहीं इसे उत्तर दिशा में भी नहीं लगाना चाहिए, इससे आर्थिक परेशानियां और धन हानि की संभावना रहती है. 

शमी का पौधा लगाने का शुभ दिन और दिशा

दक्षिण दिशा में शमी का पौधा लगाना सबसे शुभ होता है. वहीं शनिवार के दिन शमी का पौधा लगाना शुभ माना गया है, क्योंकि यह दिन शनि देव को समर्पित है. इसे शाम के समय सूर्यास्त के बाद लगाएं और पौधा लगाने से पहले “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें.

Advertisement

केले के पेड़ लगाने के नियम

शास्त्रों के अनुसार, केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है, लेकिन इसे लगाते समय सही जगह का चुनाव जरूर करें, वास्तु शास्त्र के नियम के मुताबिक, केले का पौधा मुख्य द्वार के सामने या छत पर कभी नहीं लगाना चाहिए. इससे आर्थिक संकट और पारिवारिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. केले का पेड़ घर के पीछे की ओर या पूर्व-उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. केले के पेड़ को गुलाब या अन्य कांटेदार पौधों के पास रखने से बचना चाहिए. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement