Vaishakh Amavasya 2023: आज है वैशाख अमावस्या, भूलकर न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगे पितृ

Vaishakh Amavasya 2023: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि का बड़ा महत्व बताया गया है. वैशाख में आने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या कहा जाता है. वैशाख अमावस्या इस साल 20 अप्रैल यानी आज के दिन है. इस दिन शनि-राहु और केतु की उपासना से भी लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं वैशाख अमवास्या के दिन क्या करें और क्या न करें.

Advertisement
वैशाख अमावस्या वैशाख अमावस्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

Vaishakh Amavasya 2023: आज वैशाख अमावस्या मनाई जा रही है. साथ ही आज सूर्य ग्रहण भी है. वैशाख अमावस्या के दिन को बहुत महत्वपूर्ण और शुभ दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. कहा जाता है कि वैशाख अमावस्या का दिन बड़ा ही पवित्र माना जाता है और इस दिन शुद्ध आचरण करके स्नान करने से शीघ्र फल मिलता है. लेकिन इस दिन कुछ चीजों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. हम आपको ऐसे कार्य बता रहे हैं, जिन्हें वैशाख अमावस्या के दिन करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

1. शास्त्रों के अनुसार, वैशाख अमावस्या के दिन बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं और व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति को इस दिन कब्रिस्तान या श्मशान घाट के आस-पास से गुजरने से बचना चाहिए.

2. वैशाख अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए. स्नान और पूजा से पहले इस दिन कुछ भी खाना नहीं चाहिए. 

3. गरुण पुराण में बताया गया है कि वैशाख अमावस्या के दिन संबंध बनाने की वजह से जन्मे बच्चों को जीवनभर सुख नहीं मिलता है. इसलिए किसी भी महिला और पुरुष को इस दिन संबंध बनाने से बचना चाहिए.

4. इस दिन अपने घर और आस पास शांति बनाए रखने की कोशिश करें. किसी भी तरह की क्लेश, लड़ाई-झगड़े का हिस्सा बनने से बचें. किसी से भी व्यक्ति का अपमान न करें.

Advertisement

5. वैशाख अमावस्या के दिन स्नान का खास महत्व होता है. इस दिन स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. लेकिन स्नान से पहले मौन रहने की कोशिश करें. 

6. वैशाख अमावस्या के दिन अल्कोहल, मांस, मछली आदि चीजों के सेवन को वर्जित माना जाता है. इसलिए इन चीजों के सेवन से बचें. 

7. पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण एवं उपवास करें और किसी गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें. अमावस्या के दिन दान का भी बहुत महत्व होता है. 

8. इस तिथि को राहु और केतु की उपासना विशेष फलदायी होती है. इनकी उपासना करने से जीवन में चल रहे सभी संकटों से मुक्ति मिल सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement