टैरो टिप्स 26 अगस्त 2020: कर्क राशि के लिए लकी है बुधवार, जानें किस्मत चमकाने के खास उपाय

Tarot Tips Today 26 August 2020: टैरो टिप्स में कार्ड्स के जरिए राशि के अनुसार जानें किस्मत चमकाने के खास उपाय.

Advertisement
Tarot Card Reading Today 26 August: आज के टैरो टिप्स Tarot Card Reading Today 26 August: आज के टैरो टिप्स

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

टैरो टिप्स 26 अगस्त 2020: मिथुन राशि वालों को भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा. इस राशि के लोग आज व्यावसायिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. इन्हें आज किसी महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा. वहीं, वृषभ राशि वाले लोगों के उपहार या सम्मान में बढ़ोतरी होगी. इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. टैरो टिप्स में कार्ड्स के जरिए राशि के अनुसार जानें किस्मत चमकाने के खास उपाय.

Advertisement

> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (The chariot)- पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी.
उपाय: राधा अष्टमी के दिन राधा जी और भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें और उन्हें पंचमेवा का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके प्रेम जीवन में आ रही सभी तरह की परेशानियां दूर होंगी.

> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृषभ राशि (Queen of pentacles)- उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.
उपाय: राधा अष्टमी के दिन राधा कृष्ण का दूध से अभिषेक करके उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपका मानसिक तनाव दूर होगा.

> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (Two of cups)- भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा. व्यावसायिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा.
उपाय: दूध में थोड़ा सा घी मिलाकर उनका अभिषेक करना चाहिए और उन्हें पिस्ता या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. ऐस करने से आपके वैवाहिक सुख में आ रही कमी दूर होंगी.

Advertisement

आर्थिक राशिफल 26 अगस्त 2020: वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान, मीन राशि में धन लाभ का योग

> Tarot Tips For Cancer Horoscope

कर्क राशि (Page of pentacles)- धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा.
उपाय: घी से राधा जी और कृष्ण जी का अभिषेक करना चाहिए और साथ ही उन्हें मीठे दही और केसर से बनी मिठाई का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपकी स्वास्थय संबंधी परेशानी दूर होगी.

> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (Reverse of lovers)- दांपत्य जीवन सुखमय होगा. मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव फलीभूत होगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
उपाय: भगवान श्री कृष्ण और राधा जी का गंगाजल में शहद मिलाकर अभिषेक करना चाहिए और उन्हें गुलाब जामुन का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. 

> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (Ace of wands)- यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. अज्ञात भय से ग्रसित रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी.
उपाय: राधा अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा जी का दूध में तुलसी के पत्ते डालकर अभिषेक करें और उन्हें पंचमेवा का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपको व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी.

Advertisement

Aaj Ka Panchang: पंचांग 26 अगस्त 2020, आज है राधा अष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त, अमृत काल और राहु काल

> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (Nine of cups)- बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.
उपाय: पंचामृत से राधा जी और कृष्ण जी का अभिषेक करना चाहिए और उन्हें पंजीरी का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके ऐश्वर्य में वृद्धि होगी.

> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (The sun)- गृह कार्य में व्यस्त हो सकते हैं. निजी संबंध में सुधार आएगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
उपाय: गंगाजल से राधा कृष्ण का अभिषेक करें और उन्हें दूध व खोए से बनी मिठाई का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपकी सुख और समृद्धि बढ़ेगी.

> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (king of pentacles)- दांपत्य जीवन सुखमय होगा. गृह कार्य में व्यस्त हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा. संबंधों में निकटता आएगी.
उपाय: राधा और कृष्ण जी को पंचामृत में तुलसी और हल्दी डालकर उनका अभिषेक करें और उन्हें पंचमेवा एवं गुलाब जामुन का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपकी संतान संबंधी सभी परेशानियां समाप्त होंगी.

Advertisement

टैरो राशिफल 26 अगस्त 2020: धनु राशि वालों को मिल सकती है अच्छी खबर, कुंभ वालों को मिलेगा भरपूर प्यार

> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (Eight of wands)- व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. किसी अतिथि का आगमन होगा.
उपाय: गंगाजल से राधा और कृष्ण जी का अभिषेक करना चाहिए और उन्हें मेवे की बर्फी का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएगी.

> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुंभ राशि (They heirophant)- व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यक्ति विशेष का सहयोग रहेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. पुराने मित्रों से भेंट होगी.
उपाय: यदि आपको नौकरी में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप राधा अष्टमी के दिन राधी जी और कृष्ण जी का पंचामृत से अभिषेक करें और उन्हें ऋतुफल का भोग लगाएं.

करियर राशिफल 26 अगस्त 2020: तुला राशि वालों के लिए नौकरी का नया प्रस्ताव! जानें अपनी राशि का हाल

> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि (Ace of swords)- पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. अधीनस्थ कर्मचारी या पड़ोसी से तनाव मिल सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. अतिथि का आगमन होगा.
उपाय: राधा जी और कृष्ण जी का शहद से अभिषेक करें और उन्हें केसर से बनी मिठाई का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपको प्रत्येक कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement