कन्या (Virgo):-
Cards:- Knight of swords
आपके विचारो में इतनी तीव्रता है कि आप एक जगह रुक कर किसी भी कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. आपको अपने विचारों पर नियंत्रण करने की जरूरत है. आप जल्दबाजी में अपने कार्यों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके कारण आपके कार्यों में काफी रूकावटे आ रही है. आपको थोड़ा धैर्य और संयम रखकर आपने कार्यों को पूरा करने की जरूरत है. यदि आप अपने विचारों को सही तरीके से अपने कार्यों को पूरा करने में लगाएंगे तो आपके कार्य न केवल अच्छी गति पकड़ेंगे. साथ ही आपको कई अच्छे अवसर भी मिलने लगेंगे.
आप समझदार है,पर आपके शैतानी दिमाग में हमेशा खुराफात चलती रहती है.इस कारण आप गलत कार्यो को करने में ज्यादा रुचि लेने लगे है. ये आपको आगे बहुत नुकसान पहुंचाएगी. अपने विचारों को सही राह पर लाने का प्रयास करे.आप यदि सही तरीके से अपने जीवन को आगे लेकर जाएंगे,तो आपके परिजन भी हमेशा प्रसन्न रहेंगेऔर आप भी खुद को संतुष्ट समझेंगे.
दिशा भटनागर