Surya Grahan 2021: साल का एकमात्र पूर्ण सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर यानी आज लग रहा है. पूर्ण सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक लेता है जिससे सूर्य की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाती. यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. 15 दिनों के अंदर लगने वाला यह दूसरा ग्रहण है. इससे पहले 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगा था.
कहां दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2021 today visibility)
स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक़, पूर्ण सूर्य ग्रहण को पूर्ण रूप से केवल अंटार्कटिका में देखा जा सकता है. सूर्य ग्रहण को दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दक्षिणी हिस्से में आंशिक रूप से देखा जा सकेगा.
क्या होगी सूर्य ग्रहण की टाइमिंग (Solar Eclipse 2021 Timing):
4 दिसंबर को लगाना वाला सूर्य ग्रहण 4 घंटे 8 मिनट तक चलेगा. भारतीय समय के अनुसार, शनिवार को सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 10:59 मिनट पर होगी. पूर्ण सूर्य ग्रहण दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर 1 बजकर 03 मिनट तक चलेगा. 1 बजकर 33 मिनट पर पूर्ण सूर्य ग्रहण ख़त्म हो जाएगा और 3 बजकर 7 मिनट पर सूर्य ग्रहण खत्म होगा.
यहां देखा सकते हैं लाइव स्ट्रीम- साल के एकमात्र पूर्ण सूर्य ग्रहण को नासा (NASA) के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा. ग्रहण को nasa.gov/live पर भी देखा जा सकेगा. इसके अलावा आप सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग Virtual Telescope, Cosmosapiens जैसे यूट्यूब चैनलों पर देखा सकते हैं.
सूर्य ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानी-
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को खुली आंखों से देखने से बचें.
सूर्य ग्रहण देखने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ग्रहण देखने वाले चश्मों का प्रयोग करें.
aajtak.in