इन कमियों के चलते शनि खूब करवाते हैं पैसों का नुकसान, ऐसे होगा धन लाभ

आप धनवान होंगे या दरिद्र, ये कर्मों के आधार पर शनि देव ही तय करते हैं. शनि की महादशा 19 वर्ष तक चलती है. इसलिए नकारात्मक प्रभाव होने पर शनि लंबे समय तक धन संबंधित कष्ट देता है.

Advertisement
इन कमियों के कारण शनि खूब करवाता है पैसों का नुकसान (Photo: Getty Images) इन कमियों के कारण शनि खूब करवाता है पैसों का नुकसान (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

शनि जीवन में हर प्रकार के शुभ-अशुभ कर्मों का कारक और फलदाता होता है. आप धनवान होंगे या दरिद्र, ये कर्मों के आधार पर शनि देव ही तय करते हैं. शनि की महादशा 19 वर्ष तक चलती है. इसलिए नकारात्मक प्रभाव होने पर शनि लंबे समय तक धन संबंधित कष्ट देता है. अगर शनि नकारात्मक हो तो साढ़े साती या ढैया से लोगों को खूब धन हानि करवाता है. आइए जानते हैं कि शनि कब और कैसे रुपये-पैसे का नुकसान या लाभ करवाता है.
 
कब होती है धन की हानि?
अगर शनि कुंडली के अशुभ भावों में हो या शनि नीच राशि में हो तो पैसों का नुकसान होता है. शनि जब सूर्य के साथ हो, तब भी पैसों का नुकसान होता है. इसके अलावा, अगर कुंडली में शनि प्रतिकूल हो और शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही हो तब भी धन का नुकसान होता है. अगर आपने बिना सलाह के नीलम धारण कर लिया है, तब भी शनि आर्थिक मोर्चे पर नुकसान करवाता है.

Advertisement

कब मिलता है अपार धन?
अगर शनि कुंडली में अनुकूल हो और तीसरे छठे या एकादश भाव में हो तो जातक को धन का लाभ होता है. अगर शनि उच्च का हो या अपने घर में बैठा हो, तब भी धन लाभ मिलता है. अगर शनि विशेष अनुकूल हो और शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैया चल रही हो, तब भी आर्थिक लाभ होता है. इसके अलावा, अगर व्यक्ति का आचरण शुद्ध हो और उसका आहार सात्विक हो तब भी धन लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

नौकरी में लाभ के लिए ऐसे करें शनि को प्रसन्न
शनिवार को पहले पीपल वृक्ष के नीचे सरसों का चौमुखी दीपक जलाएं. इसके बाद वृक्ष की कम से कम तीन बार परिक्रमा करें. परिक्रमा के बाद शनिदेव के तांत्रिक मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. मंत्र होगा- "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः". किसी निर्धन व्यक्ति को सिक्कों का दान करें.

Advertisement

व्यवसाय में लाभ के लिए ऐसे करें शनि को प्रसन्न
शनिवार को सूर्योदय के पूर्व पीपल के वृक्ष में जल डालें. शाम को उसी वृक्ष के नीचे एक बड़ा एक मुखी दीपक लोहे की कटोरी में जलाएं. फिर वहीं पर खड़े होकर शनि चालीसा का पाठ करें. पाठ के बाद किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन करवाएं. इस दिन स्वयं भी सात्विक रहें.

धन की बचत के लिए ऐसे करें शनि को प्रसन्न
अपने धन के कुछ हिस्से से हर माह सरसों के तेल या काली दाल का दान करें. एक लोहे का सिक्का काले कपड़े में बांधकर घर के अंधेरे जगह पर रख दें. शनिवार को मांसाहार और मदिरापान न करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement