Shadashtak Yog: गोचर के बाद सूर्य-राहु बनाएंगे सबसे अशुभ योग, 17 सितंबर के बाद 5 राशि वाले रहें संभलकर

ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य जब कन्या में गोचर करेंगे तो मेष राशि में बैठे राहु के साथ षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह को बेहद अशुभ बताया गया है. यह योग ना सिर्फ किसी बड़ी हस्ती की मृत्यु का कारण बन सकता है, बल्कि जीवन भयंकर संकट लेकर आ सकता है.

Advertisement
Shadashtak Yog: गोचर के बाद सूर्य का राहु संग बनेगा सबसे अशुभ योग, 17 सितंबर के बाद 5 राशि वाले रहें संभलकर (Photo: Getty Images) Shadashtak Yog: गोचर के बाद सूर्य का राहु संग बनेगा सबसे अशुभ योग, 17 सितंबर के बाद 5 राशि वाले रहें संभलकर (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

Shadashtak Yog: ग्रहों के राजा सूर्य 17 सितंबर दिन शनिवार को सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके बाद सूर्य 17 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य जब कन्या में गोचर करेंगे तो मेष राशि में बैठे राहु के साथ षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बेहद अशुभ बताया गया है. ये योग ना सिर्फ किसी बड़ी हस्ती की मृत्यु का कारण बन सकता है, बल्कि जीवन भयंकर संकट लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं षडाष्टक योग का निर्माण कब और कैसे होता.

Advertisement

कब बनता है षडाष्टक योग? (Surya Rahu Shadashtak Yog)
ज्योतिष शास्त्र में षडाष्टक को बहुत ही अशुभ योग माना जाता है. जब भी कुंडली में दो ग्रह एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में होते है तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है. इस योग में ग्रहों के बीच छठे और आठवें भाव का संबंध बन जाता है. इसके चलते लोगों को दुख, रोग, कर्ज, चिंता, दुर्भाग्य और कष्टों का सामना करना पड़ता है. इस बार सूर्य-राहु से बन रहा षडाष्टक योग पांच राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

5 राशि वालों को संभलकर रहने की सलाह

वृषभ- षडाष्टक योग वृषभ राशि वालों के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है. आपको किसी बड़े निर्णय को लेने में कई समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा. मानसिक तनाव की दिक्कत बढ़ सकती है.

Advertisement

मिथुन- इस अशुभ योग के कारण मिथुन राशि के लोगों में स्वास्थ्य और मानसिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. दोस्तों- और रिश्तेदारों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. इस समय थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है.

सिंह- षडाष्टक योग आपके निणर्य लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. वाणी दोष के कारण आर्थिक करियर के मोर्चे पर नुकसान हो सकता हे. जहां तक संभव हो विपरीत परिस्थितियों में खुद को शांत ही रखें.

मकर- इस अशुभ योग के चलते दफ्तर में सहकर्मियों के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. मानसिक तनाव हो सकता है. घर-परिवार में पूरी परिस्थिति को जाने बिना किसी भी बात पर अपनी राय ना रखें.

कुंभ- आपके बढ़ते खर्चे तनाव और चिंता का कारण बने रहेंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें. कुंभ राशि के शादीशुदा जातकों को इस अवधि में पार्टनर के कमजोर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement