Ruchak Rajyog 2025: साल 2025 अब अपने अंतिम महीने में पहुंचने वाला है और इस दिसंबर में ग्रहों की चाल एक बार फिर खास असर डालने वाली है. इस महीने मंगल ग्रह, जो ऊर्जा, पराक्रम और आत्मविश्वास के प्रतीक माने जाते हैं, अपनी ही राशि वृश्चिक में बैठे हुए हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब मंगल अपनी स्वराशि में गोचर करते हैं, तो रूचक राजयोग का निर्माण होता है जो सफलता, साहस और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने वाला योग माना जाता है.
इस बार मंगल का यह प्रभाव कई राशियों पर असर डालेगा. जातकों के जीवन में अचानक प्रगति, सामाजिक सम्मान और आर्थिक समृद्धि के योग बनेंगे. मेहनत का फल कई गुना बढ़ेगा और करियर से लेकर निजी जीवन तक उन्नति के नए अवसर मिलेंगे. आइए जानते हैं कि मंगल दिसंबर में किन राशियों की किस्मत सबसे ज्यादा चमक सकता है.
1. मेष
मेष राशि के स्वामी स्वयं मंगल हैं, इसलिए यह योग आपके लिए बेहद शुभ है. कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपके निर्णयों की सराहना होगी. जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं या प्रमोशन की उम्मीद में हैं, उनके लिए यह समय स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा.
2. सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए रूचक राजयोग सामाजिक और व्यावसायिक दोनों ही क्षेत्र में लाभ देने वाला है आपकी मेहनत और आत्मविश्वास आपको नई पहचान दिलाएंगे. जो लोग राजनीति, प्रशासन या मीडिया क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय प्रसिद्धि का रहेगा. पारिवारिक जीवन में भी सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
3. धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह गोचर साहस और ऊर्जा बढ़ाने वाला है. आप जिस काम को ठान लेंगे, उसे पूरा करने की शक्ति इस समय आपके भीतर होगी. पारिवारिक और व्यावसायिक जिम्मेदारियों में सफलता मिलेगी. यह समय नई शुरुआत करने के लिए अनुकूल है.
मंगल ग्रह का महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब मंगल अपनी स्वराशि में आते हैं, तो वे अत्यंत बलशाली होकर रूचक राजयोग का निर्माण करते हैं. यह योग पंच महापुरुष योगों में से एक माना गया है, जो व्यक्ति को नेतृत्व, आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और सफलता प्रदान करता है. इस समय मंगल की ऊर्जा तीव्र और प्रभावशाली होगी, जिससे कुछ राशियों को अप्रत्याशित प्रगति, मान-सम्मान और आर्थिक लाभ मिलेगा.
aajtak.in