Rahu Gochar 2023: राहु हर 18 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं. राहु ने अक्टूबर महीने में मीन राशि में प्रवेश किया था और तब से वह इसी राशि में स्थित हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु उल्टी चाल चलने वाले ग्रह माने जाते हैं.
ज्योतिष में राहु को पापी और अशुभ ग्रह माना गया है. ऐसा माना जाता है कि हर किसी की कुंडली में राहु का अशुभ प्रभाव पड़ता है. राहु के भारी होने से हर किसी के बने बनाए कार्य खराब होने लगते हैं और कई तरह के संकटों और बीमारियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से कि राहु के राशि परिवर्तन से किन राशियों को साल के बचे समय में लाभ या हानि हो सकती है.
1. मेष
जब राहु मेष से मीन में गोचर करेंगे तो ये राशि परिवर्तन मेष वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा. धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा. बेवजह के वाद विवाद हो सकते हैं. आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
2. वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए भी राहु का राशि परिवर्तन अशुभ रहने वाला है. वृषभ राशि के जातकों को कई समस्याओं से एक साथ निपटना होगा. मानसम्मान में गिरावट भी आएगी. राहु का ये राशि परिवर्तन आपकी बुद्धि को भटका सकते हैं, जिसको लेकर आपको सावधान रहना होगा. धन के नुकसान होने की संभावना है.
3. मकर
राहु का ये गोचर मकर राशि वालों के लिए शुभ नहीं रहने वाला है. वाद विवाद बढ़ सकते हैं. परेशानियों में इजाफा हो सकता है. नई नौकरी में मन नहीं लगेगा. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ ज्यादा बढ़ सकता है.
किन राशियों को होने वाला है लाभ?
1. कर्क
कर्क राशि वालों को राहु के गोचर से व्यापार में तरक्की प्राप्त होगी. वाहन खरीदने के इस समय योग बन रहे हैं. सभी रुके हुए कार्य संपन्न हो जाएंगे. परिवार के साथ संबंधों में सुधार होगा.
2. मिथुन
राहु गोचर के प्रभाव से मिथुन राशि वालों को आकस्मिक धन प्राप्त होने की संभावना बन रही है. मान सम्मान में वृद्धि होगी. पदौन्नती में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
3. मीन
राहु का ये राशि परिवर्तन मीन राशि में ही होने जा रहा है. मीन राशि वालों को धन लाभ होने की संभावना बन रही है. निवेश के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है. करियर में तरक्की प्राप्त होगी.
4. कुंभ
राहु का गोचर कुंभ राशि के दूसरे भाव में होगा, ये भाव वाणी का है. इस गोचर से समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है. पुराने निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है. उधार दिया हुआ धन वापिस मिल सकता है.
aajtak.in