Rahu For Mesh Rashi 2023: मेष राशि में पूरे 10 महीने रहेगा राहु, जानें 2023 में धन-नौकरी पर कैसा होगा असर

Rahu For Mesh Rashi 2023: मेष मंगल के स्वामित्व वाली राशि है, जो ऊर्जा, सेना, सत्ता, सरकारी नौकरी, ख्वाहिश, जमीन, रीयल स्टेट और कॉम्यूनिकेशन का कारक ग्रह माना जाता है. मंगल की राशि में राहु की उपस्थिति मेष राशि वालों को बड़े ही शुभ परिणाम देने वाली है.

Advertisement
जानें, नए साल 2023 में मेष राशि पर कैसा असर डालेगा राहु जानें, नए साल 2023 में मेष राशि पर कैसा असर डालेगा राहु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

Rahu For Mesh Rashi 2023: साल 2023 में राहु 30 अक्टूबर 2023 तक मेष राशि में रहेगा. इसके बाद 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर के समय मीन राशि में चला जाएगा. चूंकि नए साल में राहु पूरे 10 महीने मेष राशि में रहने वाला है, इसलिए जातकों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. ज्योतिषविद प्रतीक भट्ट का कहना है कि साल 2023 में राहु की चाल नौकरी, पद-प्रतिष्ठा में लाभ और जीवन में सुख-शांति लेकर आने वाली है. आइए मेष राशि पर राहु के प्रभाव के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Advertisement

मेष मंगल के स्वामित्व वाली राशि है, जो ऊर्जा, सेना, सत्ता, सरकारी नौकरी, ख्वाहिश, जमीन, रीयल स्टेट और कॉम्यूनिकेशन का कारक ग्रह माना जाता है. मंगल की राशि में राहु की उपस्थिति मेष राशि वालों को बड़े ही शुभ परिणाम देने वाली है.

धन की स्थिति- मेष राशि वालों का आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. इस राशि के जातकों को निवेश से लाभ मिलेगा. शेयर मार्केट से लाभ होगा. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ मिलेगा. कर्ज से जुड़ी समस्याओं का अंत होगा. उधार या लोन से जुड़ी समस्याएं हल होंगी.

करियर और व्यवसाय- इस साल राहु आपकी पद-प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करेगा. अप्रैल से जुलाई तक आपको नौकरी, व्यापार और पद-प्रतिष्ठा में जबरदस्त लाभ मिल सकता है. साथ ही सितंबर से अक्टूबर माह के बीच बड़ी सफलता के योग दिख रहे हैं. जो लोग नौकरी की समस्या या अधिकारी वर्ग से परेशान चल रहे थे, उससे भी निजात मिल सकती है. अगर आप कार्यस्थल पर सहकर्मियों या शत्रुओं से परेशान चल रहे थे या मनचाही पोस्टिंग मिलने में दिक्कत आ रही थी, तो जल्दी ये समस्या हल होने वाली है.

Advertisement

रिश्तों पर असर- दांपत्य जीवन के मामले में आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा. दरअसल, राहु जब मेष राशि में होते हैं तो थोड़े क्रूर हो जाते हैं. ऐसे में जातकों की वाणी बिगड़ सकती है, जिस पर संयम रखना बहुत जरूरी है. इसके अभाव में आपसी मतभेद पैदा हो सकते हैं.

सेहत का हाल- स्वास्थ्य पर राहु के प्रभाव को देखें तो मेष राशि के जातकों को ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. वहीं, तुला राशि में केतु के होने की वजह से आपको डायबिटीज की समस्या भी परेशान कर सकती है. जिन लोगों पर राहु और केतु की महादशा चल रही है, उन्हें विशेष रूप से सावधान रहना होगा. साल 2023 में महाकालेश्वर (उज्जैन) मंदिर जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर लें. इससे आपके जीवन की तमाम समस्याएं हल हो जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement