पंचांग 29 मार्च 2021: विक्रम संवत 2078 आनन्द, शक संवत 1942 शर्वरी, पूर्णिमांत चैत्र और अमांत फाल्गुन है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और दिन सोमवार है. सूर्य मीन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा कन्या राशि में संचरण करेंगे.
दैनिक पंचांग में हम शुभ मुहूर्त, राहु काल, अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बता रहे हैं. किसी कार्य को करने से पहले आइए जानते हैं आज का पंचांग.
सूर्य और चंद्रमा का समय
शुभ काल
योग
ध्रुव - 28 मार्च को 09:49 PM से 29 मार्च को 05:54 PM तक है.
व्याघात - 29 मार्च को 05:54 PM से 30 मार्च को 01:54 PM तक है.
अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग - 28 मार्च को 05:36 PM से 29 मार्च को 06:25 AM तक है.
भावना शर्मा