ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रेखाओं द्वारा या उंगलियों के द्वारा हम जिंदगी का कल और आने वाला कल जान सकते हैं. वहीं जिंदगी से जुड़ी बातों को मूलांक द्वारा भी समझा जा सकता है. सबसे पहले जानते हैं कि मूलांक होता क्या है. आपके जीवन की व्यक्तिगत संख्या जो अंक ज्योतिष या अंक विज्ञान में सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावशाली संख्या को दर्शाती है, मूलांक संख्या कहलाती है. व्यक्ति की जन्म तारीख से मूलांक का पता चलता है. मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण, दोष आदि के बारे में बताता है. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं और हर मूलांक का मतलब अलग होता है. आज हम जानेंगे की मूलांक 3 वाले लोगों का व्यवहार कैसा होता है.
मूलांक 3
जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है. या जिन लोगों की राशि धनु होती है, उनका भी मूलांक 3 ही होता है. मूलांक 3 पैसा, बुद्धि और ज्ञान के ग्रह बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है. जिनका मूलांक 3 होता है, वो लोग पैसों की तंगी से कभी नहीं जूझते. यदि ये लोग किसी परेशानी में भी फंस गए तो इन लोगों के पास उसका समाधान हमेशा उपलब्ध रहता है. ये लोग स्वभाव से बहुत ही अच्छे होते हैं. जिसकी वजह से उन्हें जीवन में कई बार धोखे का सामना भी करना पड़ता है. मूलांक 3 वाले लोग थोड़े से हठ स्वभाव के भी होते हैं, जिसके कारण उनके ज्यादा दुश्मन होते हैं. इस मूलांक के लोग काफी समझदार और ज्ञानी होते हैं.
इस मूलांक के लोगों में बात को जल्दी समझने और सीखने की क्षमता होती है. इस लोगों की अध्यात्म के प्रति गहरी रूचि होती है. विकट परिस्थितियों में भी खुद को खुश रखना जानते हैं. हर कार्य में चौकन्ने रहते हैं. विवादों से दूर रहते हैं. इनकी वाणी बहुत ही मीठी होती है. मूलांक 3 वालों का काफी मिलनसार व्यवहार होता है. ये लोग अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करते हैं. मूलांक 3 वालों की सामाजिक स्थिति काफी अच्छी रहती है, यह किसी का भी अहित नहीं करते हैं तथा समाज में ये अग्रणी स्थान भी प्राप्त करते हैं.
aajtak.in