हाथ से पैसे गिरने का ये है मतलब, जानें धन लाभ का रहस्य

हाथ से पैसे गिरने को लोग आर्थिक तंगी का संकेत समझते हैं. लेकिन क्या वाकई हाथ से रुपयों का गिरना चिंता की बात है? क्या सच में हाथ से पैसे गिरने से कंगाली आती है? आइए जानते हैं इस विषय में वास्तु के जानकारों का क्या कहना है.

Advertisement
हाथ से पैसे गिरना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र (Photo: Getty Images) हाथ से पैसे गिरना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • हाथ पैसे गिरना शुभ या अशुभ
  • जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

अक्सर रुपये जेब से निकालते वक्त या गिनते वक्त जमीन पर गिर जाते हैं. कुछ लोग इसे बहुत ही अपशकुन समझते हैं. लोग इसे आर्थिक तंगी के संकेत से जोड़कर देखते हैं. लेकिन क्या वाकई हाथ से रुपयों का गिरना चिंता की बात है? क्या सच में हाथ से पैसे गिरने से कंगाली आती है? आइए जानते हैं इस विषय में वास्तु के जानकारों का क्या कहना है.

Advertisement

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हाथ से पैसे गिरने का नतीजा अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं. यानी हाथ से पैसे गिरना हर बार इंसान के लिए चिंताजनक नहीं होता है. अगर घर से बाहर निकलते वक्त आपके हाथ से अचानक पैसे गिर जाए या कपड़ों की जेब से रुपए नीचे गिर जाएं तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको जल्दी ही धन की प्राप्ति होने वाली है. आर्थिक मोर्चे पर आपको कोई बड़ा लाभ होने वाला है.

यदि आप किसी व्यक्ति से लेन-देन कर रहे हैं और उस वक्त रुपये जमीन पर गिर जाए तो इसे एक शुभ संकेत समझना चाहिए. ऐसे रुपयों को हमेशा संभालकर रखना चाहिए. इससे ना सिर्फ घर में धन की बरकत होती है, बल्कि कर्ज या उधार में दिया रुपया भी वापस मिलता है.

Advertisement

यदि आपके हाथ से सुबह-सुबह रुपये-पैसे गिर जाएं तो यह भी एक बेहद शुभ संकेत होता है. इसका मतलब ये है कि आपको बहुत जल्द कहीं से पैसा मिलने वाला है. जमीन पर सुबह-सुबह हाथ से गिरे पैसों को हमेशा तिजोरी या पर्स में संभालकर रखना चाहिए.

जमीन पर पैसे गिरना कब होता है अशुभ?
पैसा जब हाथ से जाने-अनजाने में गिरता है तो हमेशा शुभ संकेत देता है, लेकिन जब आप इन पैसों को छोटी रकम समझकर नहीं उठाते या फेंकते हैं तो इनका निरादर होता है. ऐसी स्थिति में इंसान को आर्थिक नुकसान हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement