मार्च में 3 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, इन 5 राशियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

मार्च के महीने में बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेंगे. ग्रहों के इन गोचर का सभी जातकों के जीवन पर निश्चित रूप से इसका प्रभाव पड़ेगा. ग्रहों के फेरबदल और सितारों की बदलती स्थिति के प्रभाव से कुछ राशियों की किस्मत इस माह चमकने वाली है तो कुछ जातकों को इस माह सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement
इस महीने 3 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन इस महीने 3 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • मार्च में 3 ग्रहों का राशि परिवर्तन
  • जातकों पर पड़ेगा प्रभाव
  • 5 राशियों के लिए शुभ है ये महीना

साल के तीसरे महीने की शुरुआत बहुत शुभ रही. महीने का आगाज महाशिवरात्रि पर्व के साथ हुआ. ग्रहों के फेरबदल, सितारों की बदलती स्थिति और मुख्य पर्वों की वजह से मार्च का महीना बहुत खास रहने वाला है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है. ज्योतिष जानकारों के अनुसार मार्च 2022 में तीन विशेष ग्रह बुध, सूर्य और शुक्र अपना स्थान परिवर्तन करेंगे और सभी जातकों के जीवन पर निश्चित रूप से इसका प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement

मार्च में ग्रहों का गोचर- मार्च में का पहला गोचर बुध देव करेंगे. बुद्धि, संवाद, व्यापार और वाणिज्य के कारक बुध 6 मार्च की सुबह 11 बजकर 31 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. 18 मार्च, को कुंभ अस्त होने के बाद वो 24 मार्च को मीन में गोचर करेंगे और सभी जातकों को शुभ-अशुभ परिणाम देंगे.  इसके बाद सूर्य देव 15 मार्च की सुबह 12 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे.  मार्च का तीसरा और सबसे अंतिम राशि परिवर्तन शुक्र देव का होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं, प्यार, उत्साह और श्रद्धा के कारक ग्रह शुक्र 31 मार्च की सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर कुंभ राशि में अपना गोचर करेंगे. 

राशियों पर क्या होगा असर- इन ग्रहों के स्थान परिवर्तन का प्रभाव हर राशि के जातकों पर पड़ेगा. कुछ जातकों के जीवन में जहां इस माह अनुकूलता आएगी, तो वहीं कुछ जातकों को ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष करना पड़ सकता है. बुध, सूर्य और शुक्र का ये गोचर 5 राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. उन्हें इस माह लाभ- लाभ मिलने वाला है.

Advertisement

मेष- इन तीन ग्रहों के प्रभाव के कारण मेष राशि के जातकों को मार्च में उत्तम परिणाम मिलने की संभावना है. ये ग्रह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार करते हुए आपकी आमदनी के माध्यमों में वृद्धि करेंगे. इसके प्रभाव से आप अपने धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे. करियर में भी आपको अच्छा प्रदर्शन देने का अवसर मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अपनी मेहनत के लिए जमकर तारीफ मिलेगी. कुछ जातक अपना अटका धन फिर से हासिल कर सकेंगे.

वृषभ- ग्रहों का शुभ प्रभाव सबसे अधिक वृषभ जातकों के पारिवारिक जीवन में अनुकूलता लाने के योग बनाएगा. साथ ही आप इस समय अपने धन में वृद्धि करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित करते दिखाई देंगे. कई जातक पुराने किसी निवेश से भी अच्छा धन प्राप्त करेंगे. यदि कोई कार्य अटक गया था तो इस दौरान उसे आप गति के साथ सफलतापूर्वक पूरा करेंगे. कई सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को कोई पुरस्कार मिलने की संभावना भी रहेगी. 

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को इन तीन ग्रहों का प्रभाव सबसे अधिक उन्हें धन पक्ष के लिहाज़ से उत्तम फल देने वाला है. नौकरीपेशा जातकों को वेतनवृद्धि तो वहीं व्यापारी जातकों को अच्छा मुनाफा कमाने के भी कई अवसर मिलेंगे. कुछ जातक इस दौरान कोई वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना भी बना सकते हैं. वो जो लोग नौकरी की तलाश में थे, उन्हें भी इस माह किसी अच्छी कंपनी से नौकरी का अवसर मिल सकता है.

Advertisement

तुला- इन तीन ग्रहों का प्रभाव निजी जीवन में शुभ फल मिलने के योग बनाएगा. इसके फलस्वरूप शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त करते हुए अपने कार्यक्षेत्र पर बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम होंगे. तुला राशि के लोगों को इस मार्च में करियर में पदोन्नति और वेतन वृद्धि मिलने की संभावना भी अधिक रहेगी. व्यापारी जातक भी अपने व्यवसाय में विस्तार कर अपने स्रोतों में वृद्धि करते दिखाई देंगे.

धनु- ग्रहों का प्रभाव से धनु राशि के जातकों के जीवन में राजयोग जैसी शुभ स्थितियां बनाएंगी. इस अवधि में आप उम्मीद से अधिक धन वृद्धि पाएंगे. साथ ही धन के देवता कुबेर की तरह आपके धन-धान्य में अचानक इजाफा होने से आप अपने किसी बड़े ऋण या कर्ज से भी मुक्ति मिल सकेगी. कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो, उसका फैसला इस माह आपके हक में आने की पूरी संभावना है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement