Makar Sankranti 2023: 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसे ही मकर संक्रांति कहते हैं. इस दिन से सूर्य उत्तरायण होने लगते हैं यानी कि दिन बड़े होने लगते हैं और रातें छोटी होने लगती हैं. मकर संक्रांति को दान, पुण्य और देवताओं का दिन भी कहा जाता है. मकर संक्रांति को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन स्नान, दान के बाद जो जातक सूर्य देव के मंत्रों और उनके 12 नामों का जाप करते हैं, उनके जीवन की बहुत सी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं सूर्य देव के मंत्र और 12 नाम जिनका जाप करना है.
सूर्य देव के 5 मंत्र (Suray mantra)
1- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
2-ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
3- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
4- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा .
5- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घ्य दिवाकर: .
सूर्य देव के 12 नाम
1. ऊँ सूर्याय नम:
2. ऊँ भास्कराय नम:
3- ऊँ रवये नम:
4- ऊँ मित्राय नम:
5- ऊँ भानवे नम:
6- ॐ खगय नम:
7- ॐ पुष्णे नम:
8- ॐ मारिचाये नम:
9- ॐ आदित्याय नम:
10- ॐ सावित्रे नम:
11- ॐ आर्काय नम:
12- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:
कैसे करें इस दिन भगवान सूर्य की आराधना
मकर संक्रांति पर सूर्य और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. यह व्रत भगवान सूर्य नारायण को समर्पित है. इस दिन भगवान को तांबे के पात्र में जल, गुड़ और गुलाब की पत्तियां डालकर अर्घ्य दें. गुड़, तिल और मूंगदाल की खिचड़ी का सेवन करें और इन्हें गरीबों में बांटें. इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करना भी बड़ा शुभ बताया गया है. आप भगवान सूर्य नारायण के मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं.
aajtak.in