Lucky Number For Rashi: 2023 में क्या है आपकी राशि का लकी नंबर? जो चमका सकता है किस्मत

आपने कई बार लोगों के लकी नंबर के बारे में जरूर सुना होगा. ये नंबर वास्तव में हमारे जीवन की घटनाओं से जुड़े होते है. ये नंबर न केवल हमारे दिमाग को लक्ष्यों पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि ग्रहों की ऊर्जा भी हमारे पक्ष में लाते हैं.

Advertisement
जानें, नए साल 2023 में आपकी राशि के लिए कौन सा नंबर रहेगा लकी (Photo: Getty Images) जानें, नए साल 2023 में आपकी राशि के लिए कौन सा नंबर रहेगा लकी (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

Lucky Number For Rashi: हर इंसान जीवन में सफल होने के तरीके खोज रहा है. अलग-अलग लोग कामयाबी के अलग-अलग तरीके सुझाते हैं. इस विषय में ज्योतिष शास्त्र भी इंसान की समस्या का समाधान बताता है. आपने लोगों के लकी नंबर के बारे में तो जरूर सुना होगा. ये नंबर वास्तव में हमारे जीवन की घटनाओं से जुड़े होते है. ये नंबर न केवल हमारे दिमाग को लक्ष्यों पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि ग्रहों की ऊर्जा भी हमारे पक्ष में लाते हैं.

Advertisement

यदि आपको अपनी जन्मतिथि पता है, तो साल 2023 के लिए अपनी राशि का लकी नंबर जानने आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. आइए आपको बताते हैं कि साल 2023 में आपकी राशि के लिए कौन सा नंबर सबसे ज्यादा लकी रहने वाला है.

मेष- 2023 में मेष राशि वालों के लिए 6 और 9 नंबर सबसे ज्यादा लकी साबित हो सकता है. ये नंबर नए साल में आपकी राशि के लिए सफलता और अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. अगर आपको 2 अंकों वाली किसी संख्या को चुनना हो तो उन संख्याओं को देखें जिनके अंकों का योग इन दोनों में से किसी एक का हो.

वृष- वृष राशि के जातकों के लिए 5 और 6 सबसे लकी नंबर हो सकते हैं. जिन दो अंकों की संख्या जुड़कर 5 या 6 बनती है वो भी आपके लिए गुडलक लेकर आ सकते हैं. ये दोनों ही नंबर आपकी सफलता की राह में आ रही मुश्किलों को दूर करने में मददगार साबित होंगे.

Advertisement

मिथुन- साल 2023 में मिथुन राशि के जातकों के लिए भी 5 और 6 नंबर लकी माने जा रहे हैं. अगर आपको दो डिजिट वाली किसी संख्या को चुनना हो, तो उन संख्याओं को चुनें जिनके अंकों का जोड़ इन दो संख्याओं में से कोई एक हो.

कर्क- नए साल में कर्क राशि वालों के लिए 2 और 9 नंबर को सबसे ज्यादा शुभ माना जा रहा है. किसी ईवेंट की तारीख सिलेक्ट करनी हो या किसी टास्क में संख्या का चुनाव करना हो, ये दोनों ही नंबर परिणामों को आपके पक्ष में रखेंगे. अगर आप नए साल में सफलता पाना चाहते हैं तो इन नंबर्स के साथ ही जुड़कर चलें.

सिंह- साल 2023 में सिंह राशि वालों के लिए तीन लकी नंबर हैं-1, 5, 9. नए साल में सफलता के मोर्च पर आपको इन्हीं तीनों में से कोई एक नंबर चुनना चाहिए. ये नंबर्स आपकी लीडरशिप क्वालिटी और प्रतिभा को निखारने में मदद करेंगे. अपने जीवन में सकारात्मकता के प्रभाव बढ़ाने के लिए इन नंबर्स का उपयोग करें.

कन्या- नए साल 2023 में 5 और 6 अंक कन्या राशि वालों के लिए लकी रहेंगे. ये नंबर हमेशा आपके पक्ष में रहेंगे और गुडलक लेकर आएंगे. आप दो डिजिट की ऐसी संख्या को भी चुन सकते हैं, जिनका जोड़ इनमें से किसी एक नंबर को दर्शाता हो. सफलता के लिए मनमुताबिक आप कोई भी नंबर चुन सकते हैं.

Advertisement

तुला- इस साल 5, 6, 9 नंबर तुला राशि वालों के लिए लकी माने जा रहे हैं. ये नंबर आपके कारोबार में गुडलक लेकर आ सकते हैं. आप दो डिजिट की ऐसी संख्या को भी चुन सकते हैं, जिनका जोड़ इन तीनों में से किसी एक नंबर को दर्शाता हो.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 1, 2, 4 और 7 नंबर सबसे ज्यादा लकी माने जा रहे हैं. आप दो डिजिट की ऐसी संख्या को भी चुन सकते हैं, जिनका जोड़ इन चारों में से किसी एक नंबर को दर्शाता हो. आप किसी भी विषय में इन संख्याओं का चयन कर सकते हैं. इस वर्ष ये नंबर आपको सुखी और धनवान बना सकते हैं.

धनु- नए साल में आपके लिए 3, 5, 6, और 8 अंक को सबसे ज्यादा शुभ माना जा रहा है. आप दो डिजिट की ऐसी संख्या को भी चुन सकते हैं, जिनका जोड़ इन चारों में से किसी एक नंबर को दर्शाता हो. यानी आप 12, 33, 41 और 44 जैसी किसी संख्या को चुन सकते हैं. ये नंबर आपके जीवन में धन और वित्तीय स्थिरता लेकर आ सकते हैं.

मकर- मकर राशि वालों के लिए 5, 6 और 8 अंक को सबसे ज्यादा शुभ बताया गया है. नए साल में आपकी सफलता और भाग्य इन तीनों नंबरों पर काफी हद तक निर्भर करेंगे. सफलता पाने के लिए इन नंबरों को विवेकपूर्ण तरीके से चुनें. आप दो डिजिट की ऐसी संख्या को भी चुन सकते हैं, जिनका जोड़ इन तीनों में से किसी एक नंबर को दर्शाता हो.

Advertisement

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए 3, 7 और 9 को सबसे शुभ माना गया है. इस साल ये तीन नंबर आपको उद्यमों में सफलता दिला सकते हैं. आप दो डिजिट की ऐसी संख्या को भी चुन सकते हैं, जिनका जोड़ इन तीनों में से किसी एक नंबर को दर्शाता हो.

मीन- इस वर्ष मीन राशि वालों के लिए 3 और 7 नंबर अधिक पावरफुल माने जा रहे हैं. ये नंबर आपकी सफलता में आ रही बाधाओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं. आप दो डिजिट की ऐसी संख्या को भी चुन सकते हैं, जिनका जोड़ इन दोनों में से किसी एक नंबर को दर्शाता हो. जैसे 12, 21, 43, या फिर 52.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement