Karwa Chauth 2022: आज देशभर में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा हुआ है. सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने पानी का एक घूंट तक गले के नीचे नहीं उतारा है. अब सबको इंतजार है तो बस चांद निकलने का. करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत खोलती हैं. हालांकि नव-विवाहिताओं को इसके रीति-रिवाज, चंद्र दर्शन की विधि और व्रत पारण की जानकारी नहीं होती है. आइए आपको बताते हैं कि करवा चौथ पर चांद निकलने के बाद व्रत कैसे खोला जाता है.
करवा चौथ पर कैसे खोलें व्रत?
अगर आपने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा है तो शायद आपको व्रत खोलने की जानकारी न हो. करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए पहले एक थाली सजाएं. इसमें दीपक, सिन्दूर, अक्षत, कुकुम, रोली, मिठाई और एक लोटा पानी रख लें. यह व्रत चांद देखकर खोला जाता है. चांद निकलने के बाद पहले करवे में जल भरकर मां गौरी और भगवान गणेश की पूजा करें. इसके बाद चंद्रमा के दर्शन करें और एक छननी में दीपक रखकर अपने पति का चेहरा देखें. अब लोटे के पानी से चंद्र देव को अर्घ्य दें. इसके बाद पति को मिठाई खिलाएं. पानी पिलाएं और उनकी आरती उतारें. अब अपने आस-पास मौजूद बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. अंतत: अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलें.
इसके बाद घर में पूजा स्थल पर देवी-देवताओं को फल, मिठाई आदि का भोग लगाएं. आखिर में आप सात्विक भोजन का सेवन कर सकती हैं. आप नींबू पानी, जूस, नारियल पानी, छाछ, खजूर, अंजीर, बादाम, खीर, हलवा, पूरी, गुड़ का चूरमा या चावल से बनी मिठाई का सेवन करेंगी तो बेहतर होगा.
करवा चौथ पर चांद निकलने का समय
करवा चौथ पर चांद निकलने का समय आज रात 08 बजकर 09 मिनट बताया जा रहा है. हालांकि, देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में चांद दिखने का समय इससे थोड़ा अलग हो सकता है. अपने शहर के हिसाब से चांद निकलने का सही समय एक बार जरूर देख लें.
पति से दूर हैं तो ऐसे खोलें व्रत
करवा चौथ पर किसी के पति कहीं दूर हैं तो व्रत खोलते समय ध्यान रहे कि पति की तस्वीर को देखकर ही व्रत खोलना है. चंद्र दर्शन के समय भी आप पति के साथ वीडियो कॉल पर जुड़ सकती हैं. छननी में दीपकर रखकर उनकी तस्वीर या लाइव वीडियो कॉल पर उन्हें देख सकती हैं. उन्हें देखते हुए ही आपको पानी पीकर व्रत खोलना है.
चांद न दिखे तो क्या करें?
कई बार करवा चौथ के दिन खराब मौसम होने की वजह से चंद्रमा बादलों में छिपा रहता है. ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है. यह बात ध्यान रखें कि आप चांद को बेशक न देख पा रही हों, लेकिन चांद आपको देख रहा है. ऐसे में पहले अपने शहर में चांद निकलने का समय देख लें. अगर समय बीते काफी देर हो चुकी है तो एक सफेद कागज पर चांद की आकृति बनाएं और उसे अपने पति के हाथों में थमा दें. फिर छननी में दीपक रखकर चांद की आकृति को देखें. मन में चंद्रमा की आराधना करें और अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करें. करवा चौथ पर आपका व्रत सफल हो जाएगा.
aajtak.in