Kartik Month 2022 Date: कार्तिक मास 10 अक्टूबर से शुरू, जानें इस महीने का महत्व और नियम

Kartik Month 2022 Date: कार्तिक माह चातुर्मास का अंतिम महीना होता है. इसी माह से देव तत्व मजबूत होता है. इस महीने में धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. इसी महीने में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है.

Advertisement
जानें, कार्तिक मास का महत्व, पूजन विधि और उपाय जानें, कार्तिक मास का महत्व, पूजन विधि और उपाय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

Kartik Month 2022 Date: कार्तिक मास हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र महीना माना जाता है. यह चातुर्मास का अंतिम महीना होता है. इसी माह से देव तत्व मजबूत हो जाता है. इस महीने धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. कार्तिक मास में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है. इस महीने दान करने से अक्षय शुभ फल की प्राप्ति होती है. विशेष तौर पर दीप दान करने से बड़ा लाभ मिलता है. इस बार कार्तिक का महीना 10 अक्टूबर दिन सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 08 नवंबर 2022 तक रहेगा.

Advertisement

कार्तिक महीने के नियम (Kartik Maas Ke Niyam)
इस महीने से स्निग्ध चीजें और मेवे खाने की सलाह दी जाती है. जिन चीजों का स्वभाव गर्म हो और लम्बे समय तक उर्जा बनाए रखें. ऐसी चीजें खाने की सलाह दी जाती है. इस महीने में दाल (दलहन) खाने की मनाही की गई है. सूर्य की किरणों का स्नान भी इस महीने से उत्तम माना जाता है. इस महीने में दोपहर में सोने की भी मनाही की गई है.
 
कार्तिक मास का धन से कनेक्शन
कार्तिक मास श्री हरि का अत्यंत प्रिय है, इसलिए मां लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है. इसी महीने भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि में आनंद और कृपा की वर्षा होती है. इस महीने में मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्तों को अपार धन देती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ही इस महीने धन त्रयोदशी (धनतेरस), दीपावली, भैया दूज और गोपाष्टमी मनाई जाती है. इन त्योहार पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाई जा सकती है. इस महीने विशेष पूजा और प्रयोग करके आप आने वाले समय के लिए अपार धन पा सकते हैं और कर्ज तथा घाटे से मुक्त हो सकते हैं.

Advertisement

कार्तिक मास में कैसे पाएं अपार धन? (Kartik Maas Ke Upay)
वैसे तो कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा के लिए दीपावली जैसा बड़ा पर्व मनाया जाता है. फिर भी कार्तिक मास में हर दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय किए जाने चाहिए. कार्तिक मास में रोज रात्रि को भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की संयुक्त पूजा करें. गुलाबी या चमकदार वस्त्र धारण करके उपासना करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement