Diwali 2022: दिवाली पर ना करें ये 5 गलतियां, जानें कैसे प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

Diwali 2022: दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस दिन लक्ष्मी पूजा करते हैं, उन्हें पूरे साल समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी. हर साल दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करें और क्या न करें.

Advertisement
दिवाली (PC: Getty Images) दिवाली (PC: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

Diwali 2022: दिवाली का भारतीयों की धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं से गहरा संबंध है. दिवाली का पावन पर्व कार्तिक मास को मनाया जाता है. यह पांच दिवसीय त्योहार है. इस दिन लोग एक-दूसरे को उपहारों और मिठाइयों से सम्मानित करते हैं. एक-दूसरे को धन, सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं भी देते हैं. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी.  

दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की पूजा अनोखे तरीके से की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस दिन लक्ष्मी पूजा करते हैं, उन्हें पूरे साल समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. हालांकि, पूजा करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्या करें और क्या न करें आइए जानते हैं.  

Advertisement

दिवाली पर क्या करें

1.  पूजा के लिए स्थापित की गई मूर्तियों का मुख पूर्व की ओर होना चाहिए. पूजा करने वालों को उत्तर की ओर पीठ करके बैठना होता है.

2. दिवाली के दौरान अपने घर और ऑफिस को साफ और अच्छी तरह से सजाएं. देवी लक्ष्मी को साफ वातावरण प्रिय है.

3. पूजा में कीमती सामान, जैसे सोना, चांदी, हीरे और अन्य चीजें रखें. यह कार्य सौभाग्य ला सकता है. पूजा में अपने बिजनेस या पढ़ाई से संबंधित वस्तुओं, लेखा पुस्तकों और अन्य वस्तुओं को शामिल करना भी एक अच्छा विचार है.

4. अपने घरों में सफलता, धन और खुशियां लाने के लिए, सामने के दरवाजे के दोनों ओर मांगलिक कलश के ऊपर एक पूरा बिना छिला नारियल रखें. यह शुभ माना जाता है.

5. सुनिश्चित करें कि, दिवाली पूजा प्रदोषकाल के दौरान की जाए. मूर्ति को एक कॉफी टेबल या फर्श से ऊपर उठी हुई जगह पर रखें. मेज पर एक लाल कपड़ा बिछाएं जिसे साफ और इस्त्री किया गया हो. उसके बाद, लाल कपड़े के बीच में कुछ मुट्ठी चावल के दाने रखें. फिर मूर्ति को साफ पानी से धोकर पोंछ लें. पोंछने के बाद मूर्ति को वापस कलश के पास रख दें.

Advertisement

दिवाली पर क्या न करें

1. त्योहार में किसी को लैदर से बना तोहफा, धारदार तोहफा और पटाखे जैसी चीजें न दें. इसे अशुभ माना जाता है इसलिए इन वस्तुओं को उपहार में देने से बचें.

2. दिवाली के दौरान घर में मांसाहारी खाना न बनाएं और न ही इसका सेवन करें. दिवाली के दौरान शराब का सेवन भी न करें.

3. लक्ष्मी की पूजा के समय तालियां नहीं बजानी चाहिए. आरती बहुत तेज आवाज में नहीं गाएं. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी शोर से घृणा करती हैं. मां लक्ष्मी शांति प्रिय हैं, इसलिए परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा नहीं होना चाहिए. लक्ष्मी मां की अकेले पूजा ना करें. भगवान विष्णु के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है.

4. धन संबंधी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों. दिवाली के त्योहार पर कभी भी कर्ज न लें और न ही उधार लें. सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को कुछ न बांटें. 

5. दिवाली पूजा स्थल को कभी भी रात भर खाली न छोड़ें. उसमें इतना घी या तेल डाले की वह पूरी रात जलता रहें.

इन गलतियों से रहें सावधान

1. देर से जागने की गलती

दिवाली के दिन सुबह देर तक सोते ना रह जाएं. जल्दी उठें और पूजा-पाठ करें. दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं.

Advertisement

2. मूर्ति स्थापना

मूर्तियों को एक निश्चित क्रम में रखें. बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें. इसके बाद लक्ष्मण जी, श्रीराम और मां सीता की मूर्ति रखें.

3. भगवान गणेश की सूंड 

गणेश भगवान की ऐसी मूर्ति पूजा कक्ष में ना रखें जिसमें वह बैठी हुई मुद्रा में ना हों और उनकी सूंड दायीं तरफ ना हो. ज्यादा से ज्यादा लाल रंग का प्रयोग करें. दीया, कैंडल्स, लाइट्स और लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करें. दिवाली पूजा की शुरुआत विघ्नकर्ता भगवान गणेश की पूजा के साथ करें.

4. बिखरा हुआ घर

दिवाली की पूजा के बाद पूजा कक्ष को बिखरा हुआ ना छोड़ दें. इस दिन साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement