Chandra Grahan 2024 Live Updates: खत्म हुआ साल का आखिरी चंद्रग्रहण, लोगों ने देखा ये अद्भुत नजारा

साल 2024 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म हो चुका है. यह ग्रहण सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू हुआ था और 10.17 पर समाप्त हो गया. इस चंद्र ग्रहण को दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप जैसे देशों और हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका की कुछ जगहों पर देखा गया. कई लोगों ने चंद्र ग्रहण के नजारे को अपने कैमरे में कैद भी किया. हालांकि, भारत में यह चंद्रग्रहण नजर नहीं आया.

Advertisement
चंद्रग्रहण आज चंद्रग्रहण आज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

Chandra Grahan date, time in India: साल 2024 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण खत्म हो चुका है. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण मीन राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लगा था. इस चंद्र ग्रहण को दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप जैसे देशों और हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका की कुछ जगहों पर देखा गया. कई लोगों ने चंद्र ग्रहण के नजारे को अपने कैमरे में कैद भी किया. हालांकि, भारत में यह चंद्रग्रहण नजर नहीं आया.

Advertisement

लोगों ने शेयर की चंद्रग्रहण की सुंदर तस्वीरें

कुछ ऐसा रहा अमेरिका में चंद्रग्रहण का नजारा

Northern Hemisphere skywatchers: You’re in for a special treat on the evening of Sept. 17!

इस समय पीक पर था चंद्रग्रहण

यह ग्रहण अपनी पूर्णता यानी कि पीक पर सुबह 08.14 बजे पर आया था. यह ग्रहण सुबह 10.17 बजे पर समाप्त हो जाएगा.

 

कहां पर देख सकते हैं चंद्रग्रहण

आप इस चंद्रग्रहण को NASA के चैनल और Time and Date वेबसाइट पर देख सकते हैं.

मीन राशि में लगा चंद्रग्रहण

भारतीय समय अनुसार, मीन राशि में लगा यह उपछाया चंद्र ग्रहण 18 सितंबर की सुबह 6:12 मिनट पर शुरू हुआ था और 18 सितंबर की सुबह 10:17 मिनट पर खत्म हो गया. भारतीय समय के अनुसार, चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 04 मिनट की थी.

Advertisement

भारत में नहीं दिखा चंद्रग्रहण

भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई दिया इसलिए ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू होने वाला सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं था. अगर भारत में चंद्र ग्रहण नजर आता तो इसका सूतक काल भी प्रभावी होता है. सूतक काल अगर लगता है तो फिर कुछ नियमों का ठीक से पालन किया जाता है. ग्रहण की तरह सूतक के दौरान भी मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं और उनकी पूजा नहीं की जाती है. इसके अलावा, सूतक काल में शुभ व मांगलिक कार्य भी वर्जित रहते हैं.

चंद्र ग्रहण में बरतनी होती हैं ये सावधानियां (Chandra Grahan 2024 precautions)
सामान्यतः चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में बहुत सारी सावधानियों का पालन करना पड़ता है. लेकिन यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है, जिसमें कोई भी सूतक नहीं लगता है. साथ ही किसी तरह के नियम लागू नहीं होते हैं. हर व्यक्ति अपना सामान्य जीवन जी सकता है. इस ग्रहण के दौरान अगर चाहें तो मंत्र जप कर सकते हैं. ध्यान और दान करके अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

ग्रहण का देश-दुनिया पर कैसा असर? (Chandra Grahan 2024 Impact On India)
ज्योतिष गणना के अनुसार, मीन और कन्या राशि के साथ सूर्य, शुक्र, राहु, चन्द्र, मंगल और केतु का संबंध बन जाएगा. मीन राशि के इस ग्रहण पर बृहस्पति की दृष्टि भी होगी. यह स्थिति प्राकृतिक आपदाओं का संकेत दे रही है. इसमें मंगल का संबंघ युद्ध और वैश्विक विवाद भी दर्शा रहा है. इसके कारण जन हानि और दुर्घटनाओं के योग बन रहे हैं. मिडिल ईस्ट, अमेरिका, भारत, बंगलादेश, पाकिस्तान और रशिया इससे प्रभावित हो सकते हैं. इस समय धन के निवेश में विशेष सावधानी रखनी चाहिए.

Advertisement

चंद्र ग्रहण का राशियों पर असर  (Chandra Grahan 2024 Rashifal)
मेष- पारिवारिक समस्याओं की स्थिति बन सकती है. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें
वृष- स्वास्थ्य की समस्यायें दूर होती जाएंगी. आर्थिक स्थिति और करियर में सुधार होगा.
मिथुन- जीवन की बड़ी समस्याएं हल होंगी. काम की रुकावट दूर होती जाएगी
कर्क- स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. चोट चपेट और दुर्घटनाओं से बचाव करें.
सिंह- आंखों की समस्या और दुर्घटना से बचें. आकस्मिक धन के खर्च या धन हानि से बचें
कन्या- करियर में बड़ी रुकावट आ सकती है. वैवाहिक मामले बिगड़ सकते हैं.
तुला- जीवन की रुकावटें दूर होंगी. करियर में विशेष सफलता मिलेगी.
वृश्चिक- स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है. करियर में संकट आ सकता है.
धनु- मानसिक समस्या और दुर्घटना से बचें. बेवजह अपयश मिल सकता है. 
मकर- करियर में बड़ा लाभकारी परिवर्तन हो सकता है. काम की रुकावट दूर होगी.
कुंभ- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर के निर्णयों में सावधानी रखें.
मीन- वैवाहिक जीवन और रिश्तों का ध्यान रखें. दुर्घटनाओं से सावधान रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement