Brihaspati Margi 2024: नए साल में बृहस्पति की चाल हुई सीधी, इस एक राशि में बना धन योग

Brihaspati Margi 2024: अब नए साल के मौके पर बृहस्पति मार्गी हो चुके हैं. यहां पर बृहस्पति शनि के सीधे प्रभाव में हो गए हैं. बृहस्पति की ये सीधी चाल काफी लाभकारी होगी. बृहस्पति के इस परिवर्तन का सीधा असर विवाह और संतान के मामलों पर पड़ेगा.

Advertisement
Brihaspati Margi 2024 Brihaspati Margi 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

Brihaspati Margi 2024: देवगुरु बृहस्पति 118 दिन से मेष राशि में वक्री थे. अब नए साल के मौके पर बृहस्पति मार्गी हो चुके हैं. यहां पर बृहस्पति शनि के सीधे प्रभाव में हो गए हैं. बृहस्पति की ये सीधी चाल काफी लाभकारी होगी. बृहस्पति के इस परिवर्तन का सीधा असर विवाह और संतान के मामलों पर पड़ेगा. धार्मिक मामले और धर्मगुरु भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होंगे. गुरु के मार्गी होते ही वृश्चिक राशि में धन योग बन गया है. आइए जानते हैं कि गुरु की सीधी चाल सभी राशियों को कैसे परिणाम देने वाली है.

Advertisement

मेष- स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा पारिवारिक जीवन में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 75 है.

वृष- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यर्थ के विवादों से बचें. शाम से स्थितियों में सुधार होगा. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 65 है.

मिथुन- आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. करियर में सुधार होगा. पारिवारिक मामलों में शांति रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 70 है.

कर्क- मानसिक तनाव कम होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में लाभ के योग हैं. धन का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 80 है.

सिंह- स्वास्थ्य अच्छा होता जाएगा. करियर में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 90 है.

Advertisement

कन्या- स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. करियर के निर्णयों में सावधानी रखें. शाम से स्थितियों में सुधार होगा. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 65 है.

तुला- करियर में लाभ के योग हैं. रुका हुआ काम बन जाएगा. खान पान में सावधानी रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 70 है.

वृश्चिक- धन लाभ के योग हैं रुके हुए काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य की समस्या हल होगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 80 है.

धनु- स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी पारिवारिक समस्या हल होगी. कोई महत्वपूर्ण जाएगा. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 75 है.

मकर- चोट-चपेट से सावधान रहें. रिश्तों की समस्या से बचें. शाम से स्थितियों में सुधार होगा. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 65 है.

कुम्भ- धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. वाहन सावधानी चलाएं. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 70 है.

मीन- करियर की बाधाएं दूर होंगी. मानसिक तनाव समाप्त होगा. विदेश से लाभ हो सकता है. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 65 है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement