Mulank 8 Jyotish 5 July 2025 Numerology Prediction: आज का दिन मंगलकारी परिणाम बनाए रखेगा, सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 5 July 2025: 5 जुलाई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 3 है. अंक 8 के लिए आज का दिन मंगलकारी परिणाम बनाए रखेगा. व्यवस्था व प्रबंधन में बेहतर स्थिति बनाए रखेंगे. सफलता प्रतिशत बढ़ा रहेगा. अनुशासन से आगे बढेंगे. घर परिवार में समता सामंजस्यता बढ़ेगा. पेशेवर संवाद में सहज रहेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी.

Advertisement
मूलांक 8 मूलांक 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है

नंबर 8- 5 जुलाई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 3 है. अंक 8 के लिए आज का दिन मंगलकारी परिणाम बनाए रखेगा. व्यवस्था व प्रबंधन में बेहतर स्थिति बनाए रखेंगे. सफलता प्रतिशत बढ़ा रहेगा. अनुशासन से आगे बढेंगे. घर परिवार में समता सामंजस्यता बढ़ेगा. पेशेवर संवाद में सहज रहेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. अन्य से जल्द प्रभावित नहीं होंगे. शनि के अंक 8 का व्यक्ति सुख से जीने में विश्वास रखता है. हर परिस्थिति में समता सामंजस्य बनाए रखता है. आज इन्हें कार्य पर ध्यान देना है. सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. परिजनों को प्रभाव में बनाए रहेंगे. बड़ी सोच बनाकर रखेंगे. भावनात्मक पक्ष मजबूत बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभ एवं प्रभाव बढ़त पर रहेगा. इच्छित प्रस्तावों की प्राप्ति होगी. परिस्थितियों में अनुकूलता रहेगी. कार्यगति बेहतर बनाए रखेंगे. कार्ययोजनाएं आगे बढ़ाएंगे. व्यापार में वृद्धि बनी रहेगी. व्यावसायिक समझ बढ़ेगी. पेशेवरता और सकियता बढ़ाएंगे. करीबियों पर भरोसा रहेगा. तैयारी से आगे बढेंगे. सामंजस्यता रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों का आदर सत्कार करेंगे. सभी का साथ बनाए रखेंगे. अपनों को प्रोत्साहित करेंगे. निजी के मामले संवेदनशील रहेंगे. मन की बात कहेंगे. निजी विषयों में धैर्य रहेगा. परंपराओं पालन रखेंगे. अपनों को समय देंगे. भावुकता से बचें. चर्चाओं में शामिल होंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- संसाधन बढ़ेंगे. स्वास्थ्य समस्याएं दूर होंगी. मनोबल उूंचा रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. बड़े प्रयासों में सजग रहेंगे.

फेवरेट नंबर- 2, 3, 4, 5, 6, 8

फेवरेट कलर- नीलम के समान

एलर्ट्स- आवेश से बचें, स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएं, योग्यता पर पर ध्यान दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement