Mulank 1 Jyotish 15 october 2024 Numerology Prediction: घर में शुभता बनी रहेगी, रिश्ते बेहतर होंगे

Jyotish Mulank Number 1, 15 october 2024: साथीगण सहयोग बनाए रहेंगे. निजी मामले सवार लेंगे. मन की बात कह पाएंगे. भावनात्मक पर मजबूत बना रहेगा. संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. मित्रता प्रगाढ़ होगी. घर में शुभता बनी रहेगी. रिश्ते बेहतर होंगे. उत्साह और बड़प्पन बनाए रखें.

Advertisement
mulank mulank

मूलांक 1: जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है.

नंबर 1- 15 अक्टूबर 2024 का मूलांक 6 और भाग्यांक 6 है. अंक 1 के लिए औसत समय है. पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास रखें. सहजता सजगता आगे बढ़ें. संतुलित दिनचर्या बनाए रखें. सबसे बनाकर चलें. मित्रों का साथ समर्थन रहेगा. निजी जीवन सुखकर रहेगा. शैली प्रभावशाली रहेगी. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति की महत्वाकांक्षाएं अधिक होती हैं. क्षमता से बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने में जुटे रहते हैं. नेतृत्व में बेहतर होते हैं. आज इन्हें कार्यगति नियंत्रित रखना है. योजनागत लक्ष्य साधेंगे. अनुपालन बढ़ाएंगे. अनुशासन बना रहेगा. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. मन मजबूत बना रहेगा. पहल करने से बचें.

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवरजन अवसरों को भुनाएंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे. कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी. पेशेवर अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. सभी को प्रभाव में रखेंगे. परिस्थितियों में सुधार होगा. स्मार्टनेस बढाएंगे. कार्यक्षमता को बल मिलेगा. योग्यता प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. अतिउत्साह से बचें.

पर्सनल लाइफ- साथीगण सहयोग बनाए रहेंगे. निजी मामले सवार लेंगे. मन की बात कह पाएंगे. भावनात्मक पर मजबूत बना रहेगा. संबंधों में विश्वास बढ़ेगा. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. मित्रता प्रगाढ़ होगी. घर में शुभता बनी रहेगी. रिश्ते बेहतर होंगे. उत्साह और बड़प्पन बनाए रखें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- घर में हर्ष आनंद बनाए रहेंगे. रहन-सहन प्रभावी होगा. ऊर्जावान बने रहेंगे. सुविधाओं पर ध्यान देंगे. नीति नियम रखेंगे. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 7 9

फेवरेट कलर- चमकीला गुलाबी

एलर्ट्स- जोखिम से बचें. नियम विरुद्ध गतिविधी से दूर रहें. संतुलन व रुटीन संवारें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement