पंचांग 24 मार्च 2021: विक्रम संवत 2077, प्रमादि शक संवत 1942 शर्वरी और पूर्णिमांत एवं अमांत फाल्गुन है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि और बुधवार दिन है. सूर्य मीन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा कर्क राशि में संचरण करेंगे.
दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त, राहु काल,अमृत काल जान सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको सूर्योदय एवं सूर्यास्त का समय भी बताएंगे. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
सूर्य और चंद्रमा का समय
शुभ काल
योग
अतिगंड - 23 मार्च को 12:38 PM से 24 मार्च को 11:41 AM तक है.
सुकर्मा - 24 मार्च को 11:41 PM से 25 मार्च को 10:03 AM तक है.
गण्डमूल नक्षत्र- 24 मार्च को 11:12 PM से 25 मार्च को 10:49 PM तक है. (अश्लेषा)
भावना शर्मा