Shab-e-Barat 2022: आज है शब-ए-बारात, जानिए इस्लाम में इसे क्यों कहा जाता है इबादत की रात

Shab e-Barat 2022: शब-ए-बारात की इस्लाम में काफी अहमियत है. इस रात में मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हैं. पूरी रात मस्जिदों या घरों में नमाज पढ़ी जाती है और इबादत की जाती है. दुआएं की जाती हैं. अपने गुनाहों के लिए तौबा की जाती है.

Advertisement
मस्जिद में नमाज अदा करते लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर-पीटीआई) मस्जिद में नमाज अदा करते लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • शब-ए-बारात की इस्लाम में काफी अहम मान्यता
  • मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर इबादत करते हैं

शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शब-ए-बारात शाबान महीने की 15वीं तारीख की रात को मनाई जाती है. जो इस साल 18 मार्च 2022 को सूर्यास्त से शुरू होकर 19 मार्च सुबह तक मनाई जाएगी.

शब-ए-बारात इस्लामिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होती है. मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर जागकर इबादत करते हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत, फजीलत, रहमत और मगफिरत की रात मानी जाती है. यानी इस रात में लोग इबादत करते हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. 

Advertisement

शब-ए-बारात का अर्थ

शब-ए-बारात का अर्थ कुछ इस प्रकार है. शब यानी रात और बारात का मतलब होता है बरी होना. शब-ए-बारात के दिन इस दुनिया को छोड़कर जा चुके लोगों की कब्रों पर उनके प्रियजनों द्वारा रोशनी की जाती है और दुआ मांगी जाती है. इस दिन अल्लाह से सच्चे मन से अपने गुनाहों की माफी मांगने से जन्नत में जगह मिलती है.

मुस्लिम समुदाय के लोग शब-ए-बारात के अगले दिन रोजा रखते हैं. यह रोजा फर्ज नहीं है बल्कि नफिल रोजा कहा जाता है. यानी रमजान के रोजों की तरह ये रोजा जरूरी नहीं होता है, कोई ए रोजा रखे तो इसका पुण्य तो मिलता है, लेकिन न रखे तो इसका गुनाह नहीं होता. 

हालांकि, मुसलमानों में कुछ का मत है कि शब-ए-बारात पर एक नहीं बल्कि दो रोजे रखने चाहिए. पहला शब-ए-बारात के दिन और दूसरा अगले दिन. 

Advertisement

इस्लाम की चार खास रातों में से होती है एक

इस्लाम धर्म में चार रातों को सबसे ज्यादा खास माना जाता है. जिनके नाम हैं अशूरा, शब -ए-मेराज, शब-ए-बारात और शब-ए-कद्र. इन चार रातों के दौरान अल्लाह की इबादत को काफी अहम माना जाता है. कहा ये भी जाता है कि इन रातों में एक वक्त ऐसा आता है जब मांगी गई दुआ जरूर पूरी होती है.

इस दिन सजाए जाते हैं घर

मुस्लिम समुदाय के लोग शब-ए-बारात के दिन अपने घरों को सजाते हैं. घरों में इस दिन पकवान आदि बनाए जाते हैं और गरीबों में भी बांटे जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement