सावन से जुड़ा है चंद्रमा का कनेक्शन, कुंडली में ऐसे करें मजबूत

सावन के महीने में वर्षा ऋतु का प्रभाव होता है. इस ऋतु का स्वामी चन्द्रमा को माना जाता है. खास बात यह है कि आज सावन का पहला सोमवार है और इस  दिन का स्वामी भी चन्द्रमा ही होता है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

सावन के महीने में वर्षा ऋतु का प्रभाव होता है. इस ऋतु का स्वामी चन्द्रमा को माना जाता है. खास बात यह है कि आज सावन का पहला सोमवार है और इस  दिन का स्वामी भी चन्द्रमा ही होता है.

चन्द्रमा की हर शक्ति के नियंत्रक भगवान शिव होते हैं और भगवान शिव ही चन्द्रमा की समस्या को दूर कर सकते हैं. यही वजह है कि सावन के सोमवार में भगवान शिव और चन्द्रमा की उपासना करने से चन्द्रमा से जुड़ी हर समस्या को दूर किया जा सकता है. सावन के सोमवार की रात्रि को चंद्रमा और शिव जी की उपासना करना विशेष फलदायी होता है.  

Advertisement

क्या करें अगर कुंडली में चन्द्रमा संबंधी कोई समस्या हो तो-

- सबसे पहले स्नान करने के बाद भगवान शिव के समक्ष बैठें.

- भगवान शिव को अपनी उम्र के बराबर बेल पत्र अर्पित करें.

- इसके बाद रुद्राक्ष की माला से "ॐ चंद्रशेखराय नमः" का तीन माला जप करें.

- फिर "ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः" का भी तीन माला जप करें.

- शिव जी से चन्द्रमा की समस्या दूर करने की प्रार्थना करें.

- जिस माला से मंत्र जप किया है, या तो उसे धारण कर लें या अपने पास हमेशा रख लें.

- ये उपाय सावन में किसी भी दिन रात्रि को करें.  

चंद्रमा को मजबूत करने के लिए क्या करें-

- संध्याकाल में शिव जी के समक्ष बैठें.

- भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेल पत्र अर्पित करें.

Advertisement

- इसके अलावा भोलेनाथ को एक चांदी का अर्धचन्द्र भी अर्पित करें.

- इसके बाद शिव जी के मंत्र "ॐ आशुतोषाय नमः" का जाप करें.

- फिर चन्द्रमा के मंत्र "ॐ सोम सोमाय नमः" का जाप करें.

- पूजा समाप्ति के बाद अर्धचन्द्र को गले में धारण कर लें

सावन में और किन उपायों से चन्द्रमा मजबूत होगा ?

- सावन में नियमित रूप से शिवलिंग पर चन्दन अर्पित करें.

- निर्धनों को सफेद मिठाई या खीर का दान करें.

- चांदी की वस्तु या मोती सलाह लेकर धारण करें.

- नित्य रात्रि को चन्द्रमा के मंत्र का जप करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement