नवरात्रि की तीसरी देवी हैं चंद्रघंटा, आज शाम करें घंटी के ये पांच उपाय, मिटेगा घर का वास्तु दोष

नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा का विशेष महत्व है, जो सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक हैं. गरुड़ घंटी बजाने और वास्तु उपायों से घर के नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं, जिससे परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. बच्चों की पढ़ाई में सुधार, कलह-झगड़े कम होना और बीमारियों से राहत पाने के लिए भी ये उपाय लाभकारी हैं. घंटी हमारी सनातन संस्कृति की वाहक है.

Advertisement
नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा होती है, देवी ओंकार का साक्षात स्वरूप हैं नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा होती है, देवी ओंकार का साक्षात स्वरूप हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना जारी है. बुधवार को नवरात्र का तीसरा दिन है और नौ देवियों में यह दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित है. देवी चंद्रघंटा सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक हैं और यह ऊंकार की ध्वनि का साक्षात स्वरूप हैं. इसलिए देवी का मुकुट घंटे के आकार का है और देवी का बीज मंत्र 'ऐं श्रीं शक्तयै नम:'है जो अपने आप में ब्रह्नांड की पहली ध्वनि है.

Advertisement

देवी भागवत पुराण में घंटा ध्वनि का जिक्र
देवी भागवत पुराण में जिक्र आता है कि जब देवी दुर्गा ने असुरों और राक्षसों का अंत करना शुरू किया तब उन्होंने सबसे पहले घंटा ध्वनि की. घंटा के नाद से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हुआ और कई असुर प्रवृत्तियों का अपने आप ही नाश हो गया था. 

इसलिए चंद्रघंटा देवी को सकारात्मक ऊर्जा का सतत प्रवाह माना जाता है. आज के दौर में हम जब हर ओर नकारात्मकता से घिरे हुए हैं तो ऐसे में देवी की आराधना के जरिए और घंटा ध्वनि के साथ ध्यान करते हुए खुद को सकारात्मक ऊर्जा में ढाल सकते हैं. 

इसके साथ ही आज के दिन घरों में घंटी से जुड़े वास्तु उपाय भी कर लेने चाहिए. अगर आपके घर में मानसिर परेशानी हो, कलह-झगड़े की स्थिति बार-बार बन रही हो, बच्चे पढ़ाई पर फोकस न कर पा रहे हों तो आपके घर में पूजा घर में रखी घंटी के कुछ वास्तु प्रयोग आपको इन समस्याओं में राहत दिला सकते हैं. आज के दिन इन्हें जरूर कर लेना चाहिए. 

Advertisement

गरुड़ घंटी का महत्व
घर के पूजा घर में जो घंटी प्रयोग की जाती है, उसे गरुड़ घंटी कहते हैं. अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे तो घंटी के हत्थे पर ऊपर की ओर चौड़े सिरे पर एक पक्षी आकृति उभरी हुई दिखाई देती है. यह भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार गरुड़जी भूत-प्रेत, पिशाच जैसी नकारात्मक शक्तियों को दूर कर देते हैं. वह भगवान विष्णु के वाहन हैं, इसलिए उनका निवास उनके द्वार पर है, ठीक वैसे ही जैसे हम भी अपने वाहन अपने द्वार पर ही रखते हैं. 

शास्त्रों के अनुसार गरुड़ जी जहां भी पहुंचते हैं वह स्थान भगवान विष्णु का धाम बन जाता है. इसलिए घरों के पूजा घर में गरुड़ घंटी का प्रयोग किया जाता है. 

1. अगर आपके बच्चे पढ़ाई में फोकस नहीं कर पा रहे हैं तो घंटी को धीमे सुर में बजाते हुए उनके सिर से चारों ओर पांच बार घुमाएं, इससे बच्चों में सकारात्मक सोच का विचार होगा. 

2. घर में लगातार कलह होती हो, दंपती में आपसी झगड़े होते हैं तो पति-पत्नी को साथ में पूजा करनी चाहिए, रोज कर सकें को बहुत अच्छी बात है और ऐसा न हो सके तो कम से कम नवरात्रि के तीसरे दिन जरूर करें.  सुबह-शाम दोनों समय माता की आरती करें और इस दौरान घंटी जरूर बजाएं.

Advertisement

3. घर में लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं तो एक उपाय आज की शाम जरूर करें. घर पूर्वी-दक्षिणी कोने में जाकर घंटी बजाएं. आरती करने के बाद घर भर में आरती दिखाने के दौरान यहां भी आरती दिखाएं. दीपक की लौ और घंटी की ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को तुरंत दूर कर देती है.

4. शाम के समय आरती करने के बाद कम से कम पांच मिनट तक धीमे सुर और मध्यम लय में लगातार घंटी बजाएं. इस आवाज से नाद पैदा होगा उसकी गूंज मन और मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव डालेगी.

5. घर में खर्च बढ़ गए हों, धन न रुक रहा हो और कोई न कोई परेशानी बनी ही रह रही है तो शाम के समय मुख्य द्वारा के दोनों ओर घंटी बजाएं और फिर वहां से घंटी बजाते हुए अंदर ले आएं. ये वास्तु उपाय आपके घर की परेशानियों को दूर कर सकता है. 

वास्तु की देवी भी हैं माता चंद्रघंटा

माना जाता है कि रोजाना स्नान आदि के बाद गरुड़ घंटी बजाने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. गरुड़ घंटी रोज बजाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है, जिससे सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है. गरुड़ घंटी बजाने के साथ आरती करने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। इसके साथ ही व्यक्ति को मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है. 

Advertisement

देवी चंद्रघंटा देवी दुर्गा का रूप होने के साथ ध्वनि और वास्तु तंत्र की भी देवी हैं. इसलिए घंटी के इस उपाय से घर के वास्तुदोष को दूर किया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement