Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी है आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के उपेन्द्र स्वरूप की पूजा की जाती है. इस पवित्र एकादशी के फल लोक और परलोक दोनों में उत्तम कहे गए हैं. कामिका एकादशी का व्रत 31 जुलाई यानी आज रखा जा रहा है.

Advertisement
कामिका एकादशी 2024 कामिका एकादशी 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Kamika Ekadashi 2024: सनातन धर्म में प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि बहुत ही खास माना जाता है. 31 जुलाई यानी आज कामिका एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. कामिका एकादशी को पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. कामिका एकादशी श्रावण मास की पहली एकादशी है.

इस दिन भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की भी उपासना की जाती है इसलिए इसका महत्व बहुत ज्यादा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि इस एकादशी के दिन जो भक्त भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करता है उन्हें पुण्य फल की प्राप्ति होती है. 

Advertisement

कामिका एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त (Kamika Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

कामिका एकादशी की तिथि का प्रारंभ 30 जुलाई यानी कल शाम 4 बजकर 44 मिनट पर शुरू हो चुका है और तिथि का समापन 31 जुलाई यानी आज दिन में 3 बजकर 55 मिनट पर होगा. कामिका एकादशी का पारण 1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 24 मिनट तक होगा. 

कामिका एकादशी शुभ योग (Kamika Ekadashi 2024 Shubh Yog)

कामिका एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि आज सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा. इसके अलावा ध्रुव योग 30 जुलाई यानी कल दिन में 3 बजकर 56 मिनट पर शुरू हो चुका है और समापन 31 जुलाई यानी आज दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक रहेगा और शिववास योग का निर्माण होने जा रहा है. 

Advertisement

कामिका एकादशी पूजन विधि (Kamika Ekadashi Pujan Vidhi)

इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि कर लें और फिर भगवान विष्णु के सामने दीप प्रज्वलित कर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद एक चौकी लगाएं और इस चौकी को गंगाजल से साफ कर इसमें पीला कपड़ा बिछाकर इस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. फिर भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें.

भगवान को फल में केला व आम, पीले फूल, पंचामृत चढ़ाएं और भोग में तुलसी की पत्ती जरूर रखें क्योंकि श्री हरि विष्णु को तुलसी की पत्ती अति प्रिय हैं. इसके बाद कामिका की व्रत कथा पढ़ें और फिर भगवान विष्णु की आरती करें. व्रत वाले दिन रात भर भगवान विष्णु का भजन-कीर्तन करें. एकादशी के अगले दिन ब्राह्मण को भोजन कराकर, दक्षिणा देकर विदा करें और फिर पारण मुहूर्त में खुद भोजन ग्रहण करें.

कामिका एकादशी उपाय (Kamika Ekadashi Upay)

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए

आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए इस दिन तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जरूर जलाएं और ‘ऊं नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें.

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए

शाम को पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं. माना जाता है कि पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. मान्यता है इस दिन जल चढ़ाने और दीपक जलाने से व्यक्ति हर प्रकार के कर्ज व लोन से मुक्ति पा लेता है.

Advertisement

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. इस दिन एक पीले कपड़े में दो हल्दी की गांठ, चांदी का सिक्का, अगर संभव न हो तो एक रुपए का सिक्का और पीले रंग की कौड़ी रखें. इस कपड़े की पोटली बना लें. इस पोटली को भगवान का आशीर्वाद लेकर तिजोरी में रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement