आज गुड फ्राइडे है. बाइबल के अनुसार, आज के ही दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने प्राण त्याग दिए थे. आप भी जानिए इस दिन से जुड़ी खास बातें...
क्यों मनाया जाता है अप्रैल में
यह दिन अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है. प्राय: ये अप्रैल के महीने में आने वाले शुक्रवार के दिन ही पड़ता है. माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह ने तमाम यातनाएं सहते हुए मानवता के लिए प्राण त्यागे थे.
प्रेम और क्षमा का संदेश देता है गुड फ्राइडे
क्या है इस दिन का महत्व
गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है. कई इसे ब्लैक फ्राइडे भी कहते हैं. लोग इस दिन, ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं और इसके लिए उन्हें कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. कई उपवास भी रखते हैं. लोग इस दिन प्रभु ईसा के उपदेशों और शिक्षाओं को याद करते हैं.
सूली पर लटके ईसा के ये थे अंतिम शब्द...
सूली पर लटकाए जाने के बाद, मृत्यु से पहली ईसा ने ये कहा था- ‘हे ईश्वर इन्हें क्षमा करें, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं’. ये भी बताया गया है कि जब ईसा प्राण त्याग रहे थे तो, उन्होंने ऊंची आवाज में ईश्वर को पुकारा और कहा- 'हे पिता! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों में सौंपता हूं.'