जयपुर के ढोल का बाढ़ में 2500 पेड़ों की कटाई के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं, इस क्षेत्र को दक्षिणी जयपुर का फेफड़ा माना जाता है। प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पेड़ों को बचाने और इस स्थान पर बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने की मांग की; एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम बस पेड़ बचाना चाह रहे हैं और यहाँ पे बायोडायवर्सिटी पार्क का प्रपोजल हम उनको दे रहे हैं।" पेड़ों की कटाई से पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है।