Jaipur: 9 मिनट में ढाई किलो चांदी और कैश उड़ा ले गए नकाबपोश चोर, ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना CCTV में कैद

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में रविवार तड़के तीन नकाबपोश चोरों ने स्नेहा ज्वेलर्स शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एक चोर शटर तोड़कर अंदर घुसा और 9 मिनट में ढाई किलो चांदी व नकदी समेट ले गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर तलाश जारी है.

Advertisement
वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.(Photo: Dev Ankur/ITG) वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.(Photo: Dev Ankur/ITG)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की वारदात ने सनसनी मचा दी है.

नकाबपोश चोरों ने बेहद शातिराना अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण रैकेट, सुंदर लड़कियां और हनीट्रैप... जयपुर का पीयूष बना मोहम्मद अली, अब घर वापसी की चाह

दरअसल, यह घटना जयपुर के मानबाग मुख्य मार्ग पर स्थित 'स्नेहा ज्वेलर्स' नामक दुकान में हुई. रविवार अल सुबह करीब 2:30 बजे तीन चोर एक बाइक पर सवार होकर दुकान के बाहर पहुंचे. जब सड़क पर सन्नाटा था और कोई आवाजाही नहीं थी, तभी एक चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गया जबकि बाकी दो चोर बाहर खड़े रहकर निगरानी करते रहे.

देखें वीडियो...

दुकान में घुसने के बाद चोर ने सबसे पहले शोकेस और गल्ले की तलाशी ली. उसने तिजोरी को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सका. करीब 9 मिनट तक अंदर रहकर उसने लगभग ढाई किलोग्राम चांदी की ज्वेलरी और नकदी को एक टॉवल में बांधा और बाइक पर सवार होकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया.

Advertisement

देखें वीडियो...

इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया और मौके से साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है. इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement