राजस्थान में नई सरकार का एक्शन, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के दोनों OSD हटाए गए

राजस्थान में नई सरकार ने एक बार फिर एक्शन लिया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे दोनों अधिकारियों को हटा दिया है. उन अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है. बता दें कि देवाराम सैनी गहलोत सरकार में शीर्षस्थ अधिकारियों में से थे.

Advertisement
अशोक गहलोत के दोनों OSD हटाए गए (फाइल फोटो) अशोक गहलोत के दोनों OSD हटाए गए (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

राजस्थान सरकार ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी के रूप में कार्य करने वाले दो अधिकारियों को हटा दिया है. राज्य के कार्मिक विभाग के अनुसार, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दोनों अधिकारियों देवाराम सैनी और महिपाल कुमार को अगले निर्देश तक पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा गया है.  

देवाराम सैनी अशोक गहलोत सरकार में शीर्षस्थ अधिकारियों में से थे. वहीं आरएएस अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को राज्य के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ओएसडी नियुक्त किया गया है. 

Advertisement

भजनलाल बने राज्य के नए सीएम 

बता दें कि तीन दिसंबर को आए चुनाव नतीजों के बाद राज्य में बीजेपी ने सरकार बना ली है. भजनलाल शर्मा को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और सचिव रहे अधिकारियों को हटाकर उन्हें एपीओ कर दिया गया है. 

'पायलट का फोन टैप हुआ, एक्टिविटी को भी किया गया ट्रैक...', अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का नया दावा

गहलोत के ओएसडी थे लोकेश शर्मा 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा राजस्थान की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में बने रहे. वह बीकानेर सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, हालांकि उन्हें टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद अपने मुख्यमंत्री की ही आलोचना पर उतर आए. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि सीएम गहलोत, सचिन पायलट का फोन टैप करवा रहे थे, जिसके बाद राज्य की राजनीति में भूचाल देखने को मिला था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement